विदेशी धरती पर चला युजवेंद्र चहल का जादू, डेब्यू मैच में ही चटकाए 5 विकेट
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने डेब्यू मैच में ही पंजा खेला दिया। बुधवार को उन्होंने नार्थम्पटनशर की ओर से डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में ही वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने डेब्यू मैच में ही पंजा खेला दिया। बुधवार को उन्होंने नार्थम्पटनशर की ओर से डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में ही वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी किए। चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत नार्थम्पटनशर ने केंट स्पिटफायर्स को 9 विकेट से हराया। चहल के अलावा जस्टिन ब्रॉड ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 16 रन देकर 3 शिकार किए।
9 विकेट से जीता मुकाबला
चहल और ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी के चलते विरोधी टीम 35.1 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। भारतीय स्पिनर ने ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) को अपना शिकार बनाया।10 overs.
5 maidens.
14 runs.
5 wickets.
Take a bow, @yuzi_chahal 👏 pic.twitter.com/LDuDVzhNvy
— Northamptonshire Steelbacks (@NorthantsCCC) August 14, 2024
जवाब में नार्थम्पटनशर ने 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए और 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। बता दें कि टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेल रही नार्थम्पटनशर की इस सीजन पहली जीत है। इससे पहले टीम को 6 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: BCCI ने दलीप ट्रॉफी के लिए किया 4 टीमों का एलान, रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल के आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। चहल ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने वनडे की 69 पारियों में 121 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.13 की और इकॉनमी 5.26 की रही। साथ ही टी20 इंटरनेशनल की 79 पारियों में भारतीय स्पिनर ने 96 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 'क्रिकेट के नक्शे' से गायब हुई टीम का बनाया गया हेड कोच