जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच पहले T20I में रोमांच की हदें हुई पार, आखिरी ओवर में गजब का ड्रामा, जानें पूरा हाल
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हरारे में गुरुवार को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रोमांच की हदें पार कर गया। इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि मैच का आखिरी ओवर बेहद ड्रामैटिक रहा जिसके पल-पल का हाल आप जरूर जानना चाहेंगे।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 08 Dec 2023 11:34 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच गुरुवार को हरारे में बेहद रोमांचक पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। सिकंदर रजा के नेतृत्व वाली जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
जिम्बाब्वे की टीम मैच में 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 19वां ओवर आयरलैंड के मार्क एडेर ने डाला, जिन्होंने ओवर में केवल 4 रन दिए और दो विकेट लिए। इस तरह 19 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 139/8 हो गया था। मेजबान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। आयरलैंड के लिए आखिरी ओवर की जिम्मदारी बैरी मैकार्थी ने संभाली।
आखिरी ओवर का रोमांच
20वें ओवर की पहली गेंद - मैकार्थी टू जीवांदू, कोई रन नहीं। ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की लेंथ गेंद डाली। बल्लेबाज शॉट जमाने से चूका।दूसरी गेंद - मैकार्थी टू जीवांदू, 2 रन। धीमी गति की ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद। बल्लेबाज ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला और दो रन पूरे किए। अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 4 गेंदों में सात रन की जरूरत।
तीसरी गेंद - मैकार्थी टू जीवांदू, 1 रन। लेंथ बॉल पर क्रॉस शॉट खेला। गेंद सीधे डीप मिडविकेट के फील्डर के पास गई। 1 रन पूरा किया। अब 3 गेंदों में जीत के लिए 6 रन की जरुरत। टेंशन का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: सिकंदर रजा ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम, जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर आयरलैंड को धोया