Iftikhar Ahmed PAK vs NZ: 'मुझे पहले चाचू नाम सुनकर...', इफ्तिखार अहमद ने अपने निकनेम को लेकर दिया ये बयान
Iftikhar Ahmed PAK vs NZ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। 7 मई को खेले गए आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 47 रन से हार का सामना करना पड़ा।
PAK vs NZ: Ifitikhar Ahmed ने मैच विनिंग पारी के बाद क्या कहा?
इसके साथ ही पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद के चाचा नाम को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कभी-कभी बुरा लगता कि मेरी वजह से इफ्तिखार को सब लोग चाचू कह रहे है, लेकिन मैं खुश हूं कि दर्शक मैच को इंजॉय कर रहे हैं। आज इफ्तिखार ने टी-20 क्रिकेट में शानदार पारी खेली और वह मैच को बेहद ही करीब ले गए, लेकिन वह अकेले पड़ और उन्हें दूसरी तरफ से सपोर्ट नहीं मिल सका। PAK vs NZ 5th ODI: 48 घंटों में पाकिस्तान के लिए सब कुछ बदला, कीवी टीम ने धोया, नंबर-1 का ताज भी छीन गया''मैं सच्चाई से कहूं तो मुझे शुरुआत में स्टेडियम में फैंस द्वारा चाचू-चाचू की आवाजें सुनकर काफी गुस्सा आता था, लेकिन अब मैं इसे इंजॉय कर रहा हूं। मुझे याद है कि फैंस जब शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी करने आते थे तो उन्हें चीयर करते थे। अब वो मुझे इसी तरह चीयर कर रहे है, जिससे मुझे खुशी मिल रही है। ये कोई बुरी बात नहीं है, हालांकि मैं खुश हूं कि दर्शक मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं और मैं सही में खेल को खूब इंजॉय कर रहा हूं और फैंस से गुजारिश करता हूं कि वो भी खेल को इंजॉय करे।''
I am sorry Pakistan. We should’ve ended on the right side of the match, but it wasn’t to be. Nevertheless, I am enjoying my cricket and thankful for the return to ODI arena. #IftiMania pic.twitter.com/7QVlhRrDB5
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) May 7, 2023