Syed Kirmani Interview: आज भारत पर रहेगा ज्यादा दबाव, इन दो खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
आज दुनिया भर में करोड़ो लोगों का दिल सामान्य से अधिक तेजी से धड़केगा। सड़कें खाली होंगी। आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप में पड़ोसी देश के खिलाफ भारतीय टीम का ट्रैक रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 7 में से 7 बार हराया है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 11:32 PM (IST)
मनन वाया, अहमदाबाद। Syed Kirmani Interview: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में किस तरह का दबाव होता है? आज के मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा और कौन एक्स-फैक्टर साबित होगा, यह जानने के लिए गुजराती जागरण ने पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी से बात की, जिन्होंने 1983 में भारत को विश्व कप जीताने के लिए स्टंप के पीछे अहम भूमिका निभाई थी। आइए देखें कि पूर्व विश्व चैंपियन का इस महा मुकाबले के बारे में क्या कहना है।
आगे का अंश उनके साथ की गई बातचीत पर आधारित
वर्ल्ड कप 2023 का जो माहोल नहीं बन रहा वह इस मैच से बनेगा
इस मैच को भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के लोग बड़ी दिलचस्पी से देखेंगे और फॉलो करेंगे. वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान पर भारी रहा है। हालांकि पाकिस्तान की मौजूदा टीम काफी मजबूत है। उनका लाइनअप अच्छा है। पिछले 2-3 सालों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि यह बेहद रोमांचक मैच होगा। इसके अलावा, चूंकि यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है - विश्व कप का माहौल अब वास्तविक होगा!
कांटे की टक्कर होगी, प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा भारत
मुझे लगता है, दोनों के पास 50-50 चांस है।' दोनों टीमें अच्छी लय में हैं और अच्छे खेल भावना के साथ खेल रही हैं। यह एक अहम मैच होगा। इस मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा दबाव दर्शकों को महसूस होता है। भारत का पलड़ा भारी है और हम निश्चित रूप से प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे।भारत के लिए विराट-रोहित सबसे अहम खिलाड़ी
टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन किसी भी अन्य टीम से बेहतर है. मेरी आंतरिक भावना कहती है कि भारत जीतेगा। हर खिलाड़ी फॉर्म में है. विराट जिस तरह से खेल रहे हैं, उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता है - मेरे पास उनकी प्रशंसा के लिए शब्द नहीं हैं। उनके अलावा रोहित भी अच्छी लय में हैं. ये दोनों भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
राहुल की विकेटकीपिंग में दिन-ब-दिन सुधार होता जा रहा
एक विकेटकीपर पहले अच्छा होता है, फिर बेहतर होता है और अपने करियर के अंत में वह सर्वश्रेष्ठ होता है। मुझे लगता है कि राहुल फ़िलहाल अच्छे हैं. उन्होंने कुछ अच्छे कैच, स्टंपिंग की है। हर मैच के साथ उनकी विकेटकीपिंग में सुधार हो रहा है। यह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने चोट से वापसी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका मूवमेंट काफी अच्छा है और रिफ्लेक्सिस भी अच्छे हैं।भारत पर ज्यादा दबाव होगा
समझने वाली बात यह है कि हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, चाहे वह दबाव में हो या नहीं। खासकर भारत के खिलाफ. उनकी मानसिकता है, हमें भारत के खिलाफ जीतना है।' भारतीय खिलाड़ी भी सोच रहे हैं कि इनके खिलाफ हारना नहीं है. चूंकि मैच भारत में खेला जा रहा है इसलिए भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव होगा. भारत हर बार जीता है और इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा. उसमें भी भारत पर अधिक दबाव होगा।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बना जीरो वेस्ट इवेंट, दर्शकों को मिली शर्ट-कैप और बैग