Move to Jagran APP

IND vs SL: 'हाई प्रेशर गेम में बस यह है मेरा मकसद', KL Rahul ने दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के बाद दिया बयान

KL Rahul on batting position Statement भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL ODI) वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेटों से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने दमदार अर्धशतक जड़ा।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:45 PM (IST)
Hero Image
KL Rahul on Batting no.5 Position Statement (Photo-design)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क, KL Rahul। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL ODI) वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेटों से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान पर खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने दमदार अर्धशतक जड़ा और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। बता दें कि मैच विनिंग पारी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बयान दिया।

KL Rahul ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर दिया बयान

दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेटों से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की तरफ से रीयल हीरो बनकर उभरे केएल राहुल (KL Rahul) ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में मिली जीत के बाद राहुल ने बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,  

"मेरी टीम को मैच जिताने में मदद करने वाली कोई भी भूमिका मेरा कम्फर्ट जोन है। खेलना ज्यादा जरूरी है, ये मायने नहीं रखता कि आप कौन-से नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे है। जब से मैंने भारतीय टीम में खेलना शुरू किया है, मैं इसके बारे में सोच रहा हूं। मैंने अपने पहले टेस्ट मैच में मैंने नंबर 6. पर खेला, विश्व कप में मैंने नंबर पर 4 और 5 पर खेला है। मैंने वास्तव में अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया।''

इसके साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, 

''मैं दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं और इससे मुझे विराट या रोहित हर किसी की कप्तानी में मदद मिलती है। मैंने हर भूमिका का लुत्फ उठाया। इससे मुझे खुद को और अपनी बल्लेबाजी को समझने में मदद मिलती है। कंफर्ट जोन से बाहर आने के लिए ये बदलाव होना जरूरी है। क्रिकेट जैसे खेल में आपको सभी चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। टीम जो चाहेगी उसका फैसला आपको स्वीकार करना चाहिए।''

बता दें कि दूसर वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने श्रीलंका के खिलाफ 103 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 62.13 का रहा।

यह भी पढ़िए:

IND vs AUS: 'शतरंज का प्यारा-सा खेल होगा', R Ashwin का सामना करने के लिए Marcus Labuschagne ने बनाया खास प्लान

IND vs SL: सूर्या या ईशान? किसे मिलेगा मौका, कप्तान Rohit Sharma ने दूसरे ODI में मिली जीत के बाद किया खुलासा