Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL: गिल या ईशान? पहले ODI मैच में कौन बनेगा हिटमैन का जोड़ीदार, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा

Rohit Sharma On Ishan Kishan IND vs SL ODI Series 2023 रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूल्ड आउट और ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 09 Jan 2023 06:53 PM (IST)
Hero Image
Rohit Sharma On Ishan Kishan IND vs SL ODI Series 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma On Ishan Kishan IND vs SL ODI Series 2023। भारत और श्रीलंका (IND vs SL ODI Series) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानि 10 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापसी कर रहे है।

बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूल्ड आउट होने की वजह का खुलासा किया। वहीं रोहित ने साथ ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया।

पहले ODI में Rohit Sharma नहीं देंगे Ishan Kishan को मौका

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। रोहित का कहना है कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को पूरा मौका देना है और इसी वजह से ईशान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ईशान किशन को नहीं खिला पाएंगे। हमें शुभमन गिल को पूरा मौका देना होगा।'

Rohit Sharma ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर दिया अपडेट

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर कहा कि ,

'' ये संभव नहीं है कि आप लगातार मैच खेलते रहें। आपको तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना पड़ता है। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं, उसके बाद आईपीएल खेला जाएगा। लेकिन मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है।''

रोहित ने बुमराह को लेकर बताया कि नेट्स में गेंदबाजी के दौरान उन्हें जकड़न महसूस हो रही थी। इस वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए है।

यह भी पढ़िए:

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान की कर सकते हैं बराबरी

IND vs SL Live Streaming: रोहित के नेतृ्त्व में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, कब और कहां देखें मुकाबला