Yastika Bhatia Interview: पहला वर्ल्ड कप खेल रही यास्तिका भाटिया ने की गुजराती जागरण से खास बातचीत
Yastika Bhatia Interview अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गुजराती जागरण से खास बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को अपना आदर्श बताया है। यास्तिका वर्ल्ड कप के लिए खास तैयारी भी कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Mon, 09 Jan 2023 02:49 PM (IST)
धर्मेंद्र ठाकुर, अहमदाबाद, Yastika Bhatia Interview: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खेलेगी। भारत ग्रुप बी में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने गुजराती जागरण से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी और क्रिकेट के सफर के बारे में बात की।
यास्तिका भाटिया ने अपने क्रिकेट सफर के बारे में कहा, "मैं 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हूं, इससे पहले मैं कई खेल खेलती थी। मेरे पिता जब छोटे थे तब उन्हें क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। जब हम छोटे थे तब उन्होंने मुझे और मेरी बहन को क्रिकेट से जोड़ा। फिर धीरे-धीरे हमें क्रिकेट में भी दिलचस्पी होने लगी। मेरी बड़ी बहन ने अब क्रिकेट छोड़ दिया है, वह डॉक्टर बन गई है।”
मैं दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों के अनुसार पिच तैयार कर प्रैक्टिस कर रही हूं। यास्तिका भाटिया ने कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वड़ोदरा के रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में हमने दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों के हिसाब से पिच तैयार की है, ताकि पिच उछाल के लिहाज से हमारे अनुकूल हो।
मैं लाल गेंद से भी अभ्यास कर रही हूं, लाल गेंद में ज्यादा उछाल और ज्यादा मूवमेंट होता है। इसलिए मैं उसी के अनुसार अभ्यास करती हूं। मैं विकेटकीपिंग के लिए लड़कों के साथ अभ्यास कर रही हूं। लड़कों के साथ अभ्यास करने से मुझे आत्मविश्वास मिलता है कि अगर मैं लड़कों के खिलाफ अच्छा खेलती हूं तो लड़कियों के खिलाफ आसानी से खेल सकती हूं।”
यास्तिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगी
यास्तिका ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही हूं, मुझे खुद पर और इतने संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचने के सफर पर बहुत गर्व है। मैं अपने माता-पिता और कोच का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि उनकी वजह से ही मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। मैं विश्व कप खेलने का मौका देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करती हूं। यह मेरा पहला विश्व कप है, इसलिए कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन मैंने इसके लिए काफी अभ्यास किया है, मैं मानसिक रूप से तैयार हूं, ताकि मुझे कोई परेशानी न हो और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं।"
यस्तिका भाटिया को भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, इंग्लैंड की ऑलराउंडर एलिस कैपसी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डी'आर्सी ब्राउन के साथ महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है। फैंस अपनी पसंदीदा महिला क्रिकेटर के लिए आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर वोट कर सकते हैं।