IND vs NZ ODI 2023: कोहली-गिल नहीं, बल्कि कप्तान Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का 'जादूगर'
Rohit Sharma Statement After IND vs NZ ODI Series Win भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 90 रनों से जीत हासिल हुई।
Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद क्या कहा?
इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा,''ये काफी शानदार मुकाबला रहा। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। पिछले 6 मुकाबलों में जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। आज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह में बेंच स्ट्रेंथ को आजमना चाहता था। चहल और उमरान पर हमने भरोसा दिखाया और वह उस मौके पर खरे उतरे। हमने अच्छी गेंदबाजी की और अपने प्लान पर टिके रहे।''
''डेवोन और निकल्स जब क्रीज पर थे, तब हम दबाव स्थिति महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर शार्दुल ने आकर काम आसान किया। शार्दुल कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, कुछ लोग तो उन्हें 'जादूगर' कहते हैं। मैंने जब भी कुलदीप को गेंद दी है, वह विकेट लेकर आया है।
यह भी पढ़ें:टीम इंडिया बना ICC ODI Ranking में बादशाह, न्यूजीलैंड को हुआ तगड़ा नुकसान IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करके नंबर 1 बना भारत, इंदौर में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम''यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है, यहां पर लंबा खेलना और टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना महत्वपूर्ण था। ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।''