Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद गुस्से से तिलमिलाए कप्तान Rohit Sharma, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs AUS 3rd Test रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित ने टीम के खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 03 Mar 2023 11:49 AM (IST)
Hero Image
Rohit Sharma Statement, IND vs AUS 3rd Test

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Statement, IND vs AUS 3rd Test। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन दिन में ही मैच को खत्म किया और तीसरे दिन के खेल में कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत दिलाई।

तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा।

IND vs AUS: Rohit Sharma ने मैच में मिली हार के बाद क्या कहा?

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित काफी निराश नजर आए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा। रोहित ने कहा, 

''जब आप टेस्ट हारते हैं तो काफ़ी खामियां निकलती हैं। हमने पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बनाए। जब उन्हें 88 रन की बढ़त मिली तो हमें ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। हमने डब्ल्यूटीसी या अहमदाबाद की बात नहीं सोची है।''

इसके साथ ही कप्तान रोहित ने कहा कि हम अपनी रणनीति के हिसाब से खेल रहे थे, लेकिन सभी फैसले कभी-कभी आपके पक्ष में नहीं होते। उन्होंने आगे कहा,

''हमें समझना है कि क्या सही हुआ और क्या हमें बेहतर करना होगा। चुनौतीपूर्ण पिचों पर आपको साहसी होना पड़ता है लेकिन हमने शायद उन्हें एक जगह पर टप्पा खिलाने का बार-बार मौका दिया। नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाज की और उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाए।''

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से दी मात

इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 197 रन पर ऑलआउट हुई। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 163 रन ही बना सकी। इस दौरान नाथन लियोन ने कुल 8 विकेट चटकाए। इसके बाद 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने तीसरे दिन लंच से पहले ही जीत अपने नाम की और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री की।