Rohit Sharma ने बताया मौजूदा सीरीज में सबसे खास जीत कौन सी रही? कोहली के फॉर्म में लौटने पर भी दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma Statement IND vs AUS Test Seriesभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 13 Mar 2023 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Statement, IND vs AUS Test Series। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस तरह टीम इंडिया ने चौथी बार इस प्रतिष्ठित सीरीज को जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
इस सीरीज के पहले दो मैच भारत ने जीते थे, जबकि तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। वहीं चौथे टेस्ट मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया और यह मैच पांचवें दिन के खेल में ड्रॉ पर खत्म हुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पूरी टीम के खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइए जानते है इस आर्टिकल के जरिए।
IND vs AUS: Rohit Sharma ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्या कहा?
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस जीत के बाद रोहित ने कहा कि यह एक शानदार सीरीज थी। शुरुआत से ही हमें काफी मजा आ रहा था। हमारे खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी इसका पूरा मजा लिया। यह एक अहम सीरीज थी। काफी सारे चैलेंज हमारे सामने आए, जहां हम डटकर खड़े रहे। हमें इस श्रृंखला को जीत के साथ शुरू करना था और हमने वैसा ही किया।
साथ ही रोहित ने दिल्ली टेस्ट के मुकाबले को लेकर कहा, ''मैं दिल्ली टेस्ट के बारे में सबसे ज़्यादा संतुष्ट हूं। हम इंदौर में भी सही फाइट नहीं कर पाए और यहां वापसी की।''
रोहित ने इस अलावा टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग भूमिका निभाई, उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। टीम के लिए हर स्थिति में किसी ना किसी ने ज़िम्मेदारी निभाई और टीम को अच्छे सुरक्षित स्थितियों में पहुंचाया।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को उठाकर रोहित शर्मा ने सीधे सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के हाथों में थमाई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने नागपुर पारी को याद कर दिया यह बयान
रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को शुरुआत से ही एक मजबूती दी थी। उन्होंने नागपुर में खेले गए उस मैच में 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें कुल 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 56.60 का रहा था। ऐसे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित ने नागपुर में खेली पारी को याद करते हुए कहा,''मैं उस शतकीय पारी को देखकर काफी खुश हूं। मैं और अच्छा कर सकता था, लेकिन व्यक्तिगत लक्ष्य को मैं दरकिनार करता हूं। बतौर टीम हम काफी संतुष्ट हैं।"
Rohit Sharma ने Virat Kohli की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने बल्ले से एक अहम और बड़ी पारी खेलकर हर किसी को प्रभावित किया। किंग कोहली ने 3 साल बाद अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म किया। उन्होंने 364 गेंदों का सामना करते हुे 15 चौके की मदद से 186 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके इस पारी को देखकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी सीरीज जीतने के बाद उनकी तारीफ की। रोहित ने कहा,इसके साथ ही रोहित ने बताया कि विराट कोहली कोई बीमार नहीं थे, उन्हें मैच से पहले सिर्फ थोड़ी बहुत खासी थी।''विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है और हम हमेशा से जानते है कि उन्होंने सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों से कुछ शतक बनाए।''