Move to Jagran APP

Sunil Gavaskar Exclusive: टी20 वर्ल्ड कप में Hardik Pandya को इस रोल में देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर, स्पिनरों को लेकर भी दिया सुझाव

कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा और सभी की नजरें इस बात पर होंगी की क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार चैंपियन बन पाती है या नहीं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बात रखी है और बताया है कि भारत को किस संयोजन के साथ उतरना चाहिए।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 31 May 2024 07:55 AM (IST)
Hero Image
हार्दिस पांड्या पर होंगी सभी की नजरें
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण न्यूज, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम काफी संतुलित है और अनुभव व युवाओं का अच्छा मिश्रण है। विश्व के नॉकआउट चरण में भाग्य का भी साथ चाहिए होता है, जो बीते विश्व कप में भारत के साथ नहीं रहा है। इसलिए टीम अब तक विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। गावस्कर के अनुसार कैरेबियाई पिचों पर भारत को तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए और हार्दिक को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में उतारना चाहिए। अभिषेक त्रिपाठी ने सुनील गावस्कर से विशेष बातचीत की। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश

सवाल- आईपीएल के बाद अब सभी का ध्यान टी-20 विश्व कप पर है। इस वैश्विक आयोजन के लिए चुनी गई भारतीय टीम को आप कैसे देखते हैं?

गावस्कर- मेरा मानना है कि यह एक ऐसी टीम है, जिसमें अनुभव के साथ युवाओं का अच्छा मिश्रण है। रोहित, विराट, सूर्या, बुमराह के साथ यशस्वी, ऋषभ, शिवम जैसे युवा हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं।

सवाल- क्या आपको लगता है कि टीम में जो बल्लेबाज चुने गए हैं, वे टी-20 की तुलना में वनडे प्रारूप के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं?

गावस्कर- टीम में कई बल्लेबाज हैं, जो तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं। उनके पास टी-20 में खेलने का पूरा अनुभव है। भारत के पास ऐसा बल्लेबाजी लाइनअप है जो खेल के तीनों प्रारूपों में खेल सकती है।

सवाल- मजबूत घरेलू खेल ढांचा और आईपीएल जैसी लीग होने के बावजूद क्यों भारतीय टीम इतने वर्षों से टी-20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है?

गावस्कर- मैं बस इतना ही कहूंगा कि विश्व कप के नॉकआउट चरण में भाग्य भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मेरा मानना है कि बीते विश्व कप में भारत का भाग्य ने साथ नहीं दिया है। बड़े टूर्नामेंट में आपको ये सबकी जरूरत होती है।

सवाल- भारत के दूसरे दौर के मैच बारबाडोस, एंटीगुआ और सेंट लूसिया में खेलने की उम्मीद है और अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो गुयाना में खेलेंगे। आपके अनुसार, इस बार कैरेबियाई मैदानों के विकेट किस तरह व्यवहार करेंगे?

गावस्कर- कैरेबियाई पिचें पहले जितनी सख्त नहीं रही हैं और यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। लेकिन आम तौर पर वे बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती हैं। कुल मिलाकर यहां अच्छे मुकाबले देखने को मिलेंगे। कैरेबिया में क्रिकेट विश्व कप देखने में मजा आएगा। मेरी काफी यादें जुड़ी हैं वहां से।

सवाल- न्यूयॉर्क में भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। क्या आपको लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता?

गावस्कर- भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला पूरी दुनिया में कहीं भी खेला जाए, इससे बड़ा मैच नहीं होता। अमेरिका में भी में भी यह एक बड़ा मुकाबला होगा और भीड़ में ज्यादातर दोनों देशों के लोग होंगे जो वहां बसे हुए हैं या काम कर रहे हैं। सबको पता है कि ये दोनों टीमें जब खेलती हैं तो अलग ही माहौल होता है।

सवाल- वैश्वीकरण के दृष्टिकोण से क्या आपको लगता है कि यह विश्व कप और ओलंपिक 2028 क्रिकेट को बाकी देशों में भी बढ़ाने में मदद करेगा?

गावस्कर- मेरा मानना है कि कोई भी खेल तभी आगे बढ़ सकता है, जब इसे स्कूल स्तर पर भी खेला जाए और अगर यह एक अच्छा करियर विकल्प बन जाए। टी-20 विश्व कप और ओलंपिक 2028 से कई क्षेत्रों में क्रिकेट पहुंचेगा और इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी।

सवाल- क्या आपको अभी भी टीम में रिंकू सिंह के चयन की कोई संभावना दिखती है?

गावस्कर- रिंकू एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के साथ है। अगर कोई चोटिल होता है तो निश्चित रूप से वह टीम में जगह बना सकता है। रिंकू ने खुद को साबित किया है।

सवाल- गेंदबाजी में, क्या आपको लगता है कि हम बुमराह पर कुछ हद तक निर्भर हैं?

गावस्कर- जसप्रीत बुमराह एक बहुमुखी गेंदबाज हैं और इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज भी अच्छे हैं और उन्हें भी उनसे सहयोग मिलेगा।

सवाल- इंपैक्ट प्लेयर नियम पर आपकी क्या राय है?

गावस्कर- मेरा मानना है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम ने वास्तव में अधिक भारतीय खिलाडि़यों को अपना कौशल दिखाने का अवसर दिया है क्योंकि इस आईपीएल के दौरान मुख्य रूप से भारतीय खिलाडि़यों को इंपैक्ट खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल किया गया था। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों की टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है।

सवाल- कैरेबियाई पिचों को देखते हुए, आप भारतीय स्पिन-तिकड़ी की भूमिका को कैसे देखते हैं?

गावस्कर- वेस्टइंडीज में गेंदबाजी में संतुलित आक्रमण सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए भारत तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जा सकता है, जबकि हार्दिक पांड्या बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में होंगे। मुझे लगता है इससे टीम का संतुलन बना रहेगा।

सवाल- अमेरिका में अपने चार मैच खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की पिचों के साथ तालमेल बिठाना कितना महत्वपूर्ण होगा?

गावस्कर- मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि आजकल के बल्लेबाज बैकफुट की जगह फ्रंटफुट में खेलने को लेकर ज्यादा सशक्त हैं। अमेरिका में ड्रॉप इन पिच पर बाउंस होगा तो बैकफुट पर ज्यादा खेलना होगा जबकि वेस्टइंडीज में स्पिन ट्रैक पर फ्रंटफुट पर खेलना होगा।

सवाल- विश्व कप के लिए आपके चार सेमीफाइनलिस्ट कौन हैं?

गावस्कर- चार सेमीफाइनलिस्ट कौन होंगे ये कहा नहीं जा सकता क्योंकि मेरी नजर में सभी टीमें संतुलित नजर आ रही हैं। -

सवाल- बाहरी शोर के बारे में आप क्या कहेंगे?

गावस्कर- देखिए यह हमेशा से क्रिकेट में होता रहा है और ऐसी बातें प्रोत्साहित करती हैं।

यह भी पढ़ें- 'मेरे कहने पर Suresh Raina ने डिलीट किया ट्वीट, Shahid Afridi का चौंकाने वाले बयान, जानिए पूरा मामला