IND vs NZ T20: दूसरे टी-20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? Washington Sundar ने किया बड़ा खुलासा
Washington Sundar IND vs NZ T20 भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने पहले टी-20 मैच में कीवी टीम के गेंदबाजों के आगे कई बड़े-बड़े शॉट्स खेले और टीम की पारी को संभालने का काम किया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 28 Jan 2023 05:54 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Washington Sundar, IND vs NZ T20 Series 2023। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 21 रनों से हार का सामना किया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अंत तक बल्ले से अहम योगदान दिया।
उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना पाया। ऐसे में मैच के बाद सुंदर (Washington Sundar) से जब यह पूछा गया कि क्या दूसरे टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग-X1 में बदलाव होगा, तो सुंदर ने क्या जवाब दिया आइये जानते हैं?
Washington Sundar ने पहले टी-20 में मिली हार के बाद क्या कहा?
दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने पहले टी-20 मैच में कीवी टीम के गेंदबाजों के आगे कई बड़े-बड़े शॉट्स खेले और टीम की पारी को संभालने का काम किया। भले ही भारत मैच नहीं जीत पाया हो, लेकिन सुंदर ने सभी फैंस का दिल जरूर जीता। पहले टी-20 में मिली हार के बाद वाशिंगटन सुंदर ने बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा,
बता दें कि पहले मैच में मिली हार के बाद जब सुंदर से दूसरे टी-20 मैच में प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर सवाल किए गए तो, ''क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है। अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्टोरेंट नहीं जाओगे।''''मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है। मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है। यह केवल एक मैच की बात है।अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी। निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं।''
वाशिंगटन सुंदर ने आगे कहा, ''इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए। यह खेल है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। हमें धैर्य बनाए रखना होगा। खेल में आखिर में दोनों टीम नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है।''
यह भी पढ़ें:IND vs NZ: 'बिना सोचे समझे', पहले टी-20 में Arshdeep Singh हुए फ्लॉप, तो पूर्व भारतीय कोच ने जमकर निकाली भड़ास
यह भी पढ़ें:IND vs NZ T20: 'ODI के किंग, लेकिन', Aakash Chopra ने पहले टी-20 में मिली हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा