MI vs KKR: Andre Russell ने बीच मैदान पर खोया आपा, रन आउट होने के बाद गुस्से में रेलिंग पर पटका बैट
आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया और वानखेड़े में 12 साल बाद मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की। केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 57 रन तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। मनीष के आउट होने के बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई और हार्दिक ने उन्हें रन आउट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से पटखनी दी और वानखेड़े में मुंबई को 12 साल बाद हराया। केकेआर की जीत के रियल हीरो वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार्क रहे। वेंकटेश ने टीम की पारी को लड़खड़ाने के बाद एक छोर से संभाला और 70 रन की अहम पारी खेली, जिसके दम पर केकेआर ने 169 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
एक वक्त पावरप्ले में केकेआर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन था, लेकिन मनीष पांडे और वेंकटेश ने 83 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला। इस बीच केकेआर के धाकड़ बैटर आंद्रे रसेल रन आउट हुए। हार्दिक ने रसेल को रन आउट किया, लेकिन रसेल खुद के रन आउट होने के बाद गुस्से में दिखे।
Andre Russell ने गुस्से में रेलिंग पर मारा बैट
दरअसल, केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 57 रन तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद मनीष पांडे ने वेंकटेश के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। मनीष के आउट होने के बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल मैदान पर उतरे थे। बता दें कि पारी का 17वां ओवर मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने दूसरी ही गेंद पर मनीष पांडे का विकेट लिया। इसके बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल आए और उन्होंने आते ही छक्के लगाकर शानदार शुरुआत की।इसओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद शॉर्ट थर्ड मेंन के पास गई। इसे रसेल देखने से चूके और दौड़ गए। दूसरी तरफ अय्यर की नजरें गेंद पर थी और वह थोड़ा धीरे भाग रहे थे, लेकिन जब उन्होंने देखा रसेल उनके पास थे तो उन्होंने रसेल को वापस भेजा, लेकिन इस दौरान काफी देर हो चुकी थी। नुवान तुषारा ने गेंद नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ थ्रो की और गेंद हार्दिक से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने विकेट पर मारा और रसेल को रन आउट किया।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को आखिर क्या हुआ? KKR के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेले, पीयूष चावला ने बताई वजह
खुद को रन आउट होता देखने के बाद रसेल गुस्से में नजर आए। पवेलियन जाते वक्त वानखेड़े की रेलिंग पर रसेल बल्ला पटकते नजर आए। उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
— The Game Changer (@TheGame_26) May 3, 2024