Move to Jagran APP

KKR vs GT: छह साल में Andre Russell ने पहली बार किया कारनामा, Rashid को सिक्स जड़ खुद को दिया खास तोहफा

Andre Russell Rashid Khan KKR vs GT आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइंटस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। हालांकि इस सीजन पहली बार आंद्रे रसेल फॉर्म में नजर आए और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 29 Apr 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
Andre Russell Rashid Khan KKR vs GT
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइंटस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। विजय शंकर ने आखिरी के ओवरों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के जबड़े से जीत को छीन लिया। हार के बावजूद केकआर के लिए इस मैच में एक राहत भरी खबर भी आई। टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपने जन्मदिन के मौके पर बल्ले और गेंद दोनों से इस सीजन में पहली बार फॉर्म में नजर आए।

रसेल का पावर शो

आंद्रे रसेल आईपीएल 2023 में पहली बार बल्ले के साथ फॉर्म में नजर आए। रसेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 34 रन कूटे। गेंदबाजी में भी रसेल ने अपना कमाल दिखाया और गुजरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई।

राशिद के खिलाफ रसेल ने लगाया पहला सिक्स

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आंद्रे रसेल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने आखिरी के ओवरों में डिफेंडिंग चैंपियन के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। रसेल ने राशिद खान के खिलाफ भी जमकर हाथ खोले और उनके एक ओवर में दो छक्के जमाए। आईपीएल में रसेल ने राशिद खान के खिलाफ पहली बार सिक्स लगाया। आईपीएल में अब तक रसेल राशिद के खिलाफ एक भी छक्का नहीं जड़ सके थे।

विजय शंकर ने मचाई तबाही

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर ने आखिरी के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हारी हुई बाजी को पलटा। विजय ने 212 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 24 गेंदों पर 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान विजय ने 2 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए।