चंद शब्दों ने पलट दिया Ashutosh Sharma का गेम, भारत के पूर्व कोच ने दिया गुरुमंत्र; तूफानी बैटिंग से महफिल लूट रहा पंजाब द पुत्तर
आशुतोष शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आशुतोष ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली। इस सीजन आशुतोष ने 205 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बल्ले से खूब तबाही मचाई है। हालांकि वह मुंबई के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके।
आशुतोष ने किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद आशुतोष शर्मा ने अपनी विस्फोटक बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कोच संजय बांगर की सलाह की वजह से उनका गेम पूरी तरह से पलट गया। उन्होंने कहा, "संजय सर ने मुझे कहा कि आप स्लॉगर नहीं हो, आप क्रिकेट के प्रॉपर शॉट्स खेल सकते हैं और उसी पर फोकस कीजिए। इस छोटे से बयान ने मेरी बैटिंग पर काफी बड़ा असर डाला। मैं सिर्फ इसी को फॉलो कर रहा हूं।"
यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: रोहित की खातिर Akash Madhwal ने किया कप्तान Hardik Pandya को इग्नोर? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला वीडियो
पंजाब के बैटर ने आगे कहा, "मैं एक हार्ड हिटर नहीं हूं। मैं क्रिकेट के प्रॉपर शॉट्स खेलता हूं। इसकी वजह से मेरा गेम पूरी तरह से बदल गया है। घर जाने पर मैं अपने कोच अमय खुरासिया के साथ काम कर रहा हूं। उन्होंने भी मुझे यह बताया है कि जितनी ज्यादा देर मैं क्रीज पर रहूंगा, उतना टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे। हां, मैं दो मैचों में अपने काम को पूरा नहीं कर सका हूं।"