ICC T20I Ranking: खतरे में सूर्यकुमार की कुर्सी? बाबर आजम ने लगाई लंबी छलांग; यशस्वी ने टॉप-10 में बनाई जगह
आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजों की टी20I रैकिंग जारी की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबी छलांग लगाते हुए सूर्यकुमार के नजदीक पहुंच गए हैं। बाबर आजम 763 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं। इससे पहले वह पांचवें स्थान पर मौजूद थे। सूर्यकुमार यादव फिलहाल पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजों की टी20I रैकिंग जारी की। पाकिस्तान टीम के फिर से नियुक्त किए गए कप्तान बाबर आजम ने लंबी छलांग लगाई है। ICC T20I की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर बरकरार हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का फायदा बाबर आजम को मिला। 2-2 से बाहर हुई सीरीज में बाबर आजम ने 31 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए। बाबर आजम के 763 प्वाइंट हो गए हैं। बाबर आजम पिछले साल नंबर वन पर थे, हालांकि सूर्यकुमार यादव ने उनसे यह कुर्सी छीन ली थी।
यशस्वी जायसवाल की टॉप-10 में हुई एंट्री
वहीं, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 802 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 784 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान काबिज हैं। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह एक स्थान नीचे पांच पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। टॉप टेन में सूर्या और जायसवाल के अलावा कोई और भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सका है।यह भी पढे़ं- एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले Rishabh Pant ने घटाया 16 किग्रा वजन, आप भी जानें ये डाइट प्लान और हो जाएं फिट
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग
- सूर्यकुमार यादव - 861
- फिल सॉल्ट - 802
- मोहम्मद रिजवान - 784
- बाबर आजम - 763
- एडेन मार्करम - 755
- यशस्वी जयसवाल - 714
- रिले रोसौव - 689
- जोस बटलर - 680
- रीज़ा हेंड्रिक्स - 660
- डेविड मलान - 657