IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Brett Lee ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। ली ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। इसके साथ ही ली ने जसप्रीत बुमराह और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की जमकर तारीफ की है। ब्रेट ली मयंक की रफ्तार से खासा प्रभावित हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 14 मैचों में भरपूर रोमांच देखने को मिला है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल रहा है, तो कोलकाता और राजस्थान ने दमदार खेल दिखाया है। टूर्नामेंट में अभी तक के गणित को देखते हुए यह कहना बड़ा मुश्किल है कि कौन सी वो चार टीमें होंगी, जो अंतिम चार में जगह बना पाएंगी।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फास्ट बॉलर ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। ली ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट के प्लेऑफ में कदम रख सकती हैं।
ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी
ब्रेट ली ने जियो सिनेमा पर बतौर आईपीएल एक्सपर्ट जागरण न्यू मीडिया के खेल पत्रकार शुभम मिश्रा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन चार टीमों के नाम बताए, जो इस सीजन प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ने बताया कि उनके हिसाब से ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेगी। इसके साथ ही दो अन्य टीमों के तौर पर ली ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम लिया।यह भी पढ़ें- RCB ने मारी है अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी, राजस्थान रॉयल्स की खुल गई है किस्मत; इस गेंदबाज का साथ छोड़कर सही नहीं किया फाफ डू प्लेसी!
किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्रेट ली?
ब्रेट ली ने बताया है कि आईपीएल 2024 में भी उनको सबसे ज्यादा प्रभावित जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से किया है। ली ने बुमराह को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि वह बुमराह को नई गेंद से ज्यादा बॉलिंग करते हुए देखना चाहते हैं।मयंक यादव को लेकर क्या बोले ली?
ब्रेट ली ने आईपीएल 2024 में अपने डेब्यू मुकाबले में ही 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव की भी जमकर तारीफ की। ली ने कहा कि वह मयंक की गेंदबाजी से खासा प्रभावित हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज के अनुसार, मयंक के पास जबरदस्त पेस है और उनका एक्शन भी शानदार है।