Move to Jagran APP

GT vs RCB: लंबी दौड़, नीचे की तरफ लगाई डाइव, Cameron Green ने लपका धांसू कैच, वायरल हुआ मैक्सवेल-कोहली का रिएक्शन- VIDEO

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कैमरून ग्रीन ने लाजवाब कैच लपकते हुए शुभमन गिल की पारी का अंत किया। गिल 19 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
GT vs RCB: कैमरून ग्रीन ने लपका गजब का कैच।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। शुभमन गिल की पारी का अंत कैमरून ग्रीन ने लाजवाब कैच लपकते हुए किया। गिल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।

ग्रीन ने लपका बेमिसाल कैच

18 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाने के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने गेंद ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में सौंपी। मैक्सवेल के हाथ से निकली ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने लॉन्ग ऑन की तरफ बढ़ा शॉट लगाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ेंT20 WC 2024 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय टीम, Mayank Yadav को शामिल कर चौंकाया; Hardik Pandya को किया बाहर

हालांकि, गिल बॉल को अच्छी तरह से टाइम नहीं कर सके। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन ने बॉल को अपनी तरफ आते देख दौड़ लगाई और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। ग्रीन के कैच पकड़ने के बाद मैक्सवेल और विराट कोहली बीच मैदान पर जोरदार सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए।

साहा भी सस्ते में लौटे पवेलियन

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा अपना विकेट देकर पवेलियन की ओर चलते बने। साहा 4 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन ही बना सके। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए।

मैक्सवेल की हुई है वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। मैक्सवेल को पिछले कई मैचों से टीम से ड्रॉप किया गया था। हालांकि, गुजरात के खिलाफ मैक्सवेल को मौका दिया गया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को हर हाल में गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। पिछले मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी।