KKR vs RCB: कैच ऑफ द टूर्नामेंट... Cameron Green ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से किया कमाल, देखते रह गए कप्तान फाफ और कोहली- VIDEO
आरसीबी टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। सोशल मीडिया पर कैमरन ग्रीन का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस कैमरन के कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कह रह हैं। कैमरन ने अंगकृष रघुवंशी का कैच पीछे की तरफ भागते हुए लपका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर कई हैरतअंगेज कैच देखने को मिलते रहते है। कई बार खिलाड़ी अपनी जान जोखिम में डालकर भी ऐसे कैच लपक लेते है, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ की जाती है। इस वक्त आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें ईडन गार्डन में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 36वें मैच में भी आरसीबी टीम के प्लेयर कैमरन ग्रीन ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने स्टेडियम में बैठे हर दर्शक कहो या फिर टीवी स्क्रीन पर मैच देख रहे हर शख्स को हक्का-बक्का कर दिया।
कैमरन ग्रीन ने अपने लंबे कद का पूरा फायदा उठाया और हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कमाल किया। उनके कैच का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर कप्तान फाफ डूप्लेसी और विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Cameron Green ने हवा में उड़कर लपका एक हाथ से अविश्वसनीय कैच
दरअसल, आरसीबी (RCB) की टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर की टीम की पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत अच्छी रही। फिल साल्ट और सुनील नरेल ने शुरुआत से ताबड़तोड़ बैटिंग की, लेकिन पारी के 5वें ओवर में फिल साल्ट सिराज का शिकार बने। इसके बाद अगले ओवर में सुनील नरेन यश दयाल के जाल में फंसे। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल ने अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। कैमरन ग्रीन (Cameron Green Catch) ने रघुवंशी का अविश्वसनीय कैच एक हाथ से लपका।यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: केकेआर के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनकर क्यों मैदान पर उतरी है RCB की टीम? ईडन गार्डन्स में किस्मत बदलने को बेकरार
यश दयाल की गेंद पर रघुवंशी ने फ्लिक शॉट खेला और वहां तैनात थे कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने हवा में छलांग लगाते हुए उनका कैच लपक लिया। कैमरन की जगह शायद कोई और फील्डर होता तो ये कैच नहीं लपक पाता, लेकिन कैमरन ने अपनी लंबी हाइट का पूरा फायदा उठाया और पीछे की ओर भागते हुए ये कैच पकड़ लिया। उनका कैच देख कप्तान फाफ डूप्लेसी और विराट कोहली काफी खुश हुए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: 6,4,4,6,4,4... रफ्तार ही बन गई Lockie Ferguson के लिए काल, Phil Salt ने छह गेंदों में ही उतारा खुमार
Nothing gets past the Green machine! 🤯#KKRvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/Ot6qatYtG8
— JioCinema (@JioCinema) April 21, 2024