RCB vs KKR: हार के बाद बहाने बनाते नजर आए कप्तान फाफ डू प्लेसी, बताया कब और कैसे हाथ से फिसला मैच
आरसीबी को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के खिलाफ गेंदबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते आरसीबी को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम की ओर से बल्लेबाजी में विराट कोहली ने धांसू पारी खेली और नाबाद 83 रन ठोके। केकेआर के लिए सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से धमाल मचाते हुए टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।
हार के बाद क्या बोले फाफ?
केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा, "काफी अजीब था। हमको पहली इनिंग में ऐसा लगा कि पिच में दोहरा पेस है। आपने देखा होगा कि जब केकेआर के गेंदबाज कटर्स, बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंक रहे थे, तो बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। हमको लगा कि यह एक सही स्कोर है। हमें पता था कि शाम में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाएगा। मुझे लगता है कि थोड़ी बहुत ओस भी पड़ी। आप देखिए हमने पहली पारी में किस तरह से बल्लेबाजी की। पेस की कमी की वजह से विराट बॉल को हिट करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।"
सलामी जोड़ी की जमकर की तारीफ
फाफ डू प्लेसी ने सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आपको मैच के बाद ही पता लगता है। हमने एक या दो चीजों का ट्राई करने की कोशिश की, पर वह दोनों (नरेन और फिल सॉल्ट) जिस तरह से बॉल को स्ट्राइक कर रहे थे वो शानदार था। उन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया। नरेन और सॉल्ट ने कुछ दमदार क्रिकेट शॉट्स खेले और हमसे मैच को दूर ले गए। उन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले छह ओवर में ही मैच का नतीजा लगभग तय कर दिया।"