PBKS vs CSK: पंजाब पर मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए कप्तान Ruturaj Gaikwad, युवा गेंदबाज की जमकर की तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम किरदार निभाया। जडेजा ने बल्लेबाजी में 26 गेंदों पर 43 रन की धांसू पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में सर जडेजा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। जडेजा के अलावा सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
जीत से गदगद हुए कप्तान रुतुराज
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान रुतुराज ने कहा, "हर किसी का यही मानना था कि पिच धीमी थी। यहां तक कि पिच में बाउंस भी काफी कम था। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद हम 180 से 200 के स्कोर की तरफ देख रहे थे। हालांकि, विकेट गंवाने के बाद हमको लगा कि 160 से 170 के बीच का स्कोर अच्छा रहेगा।"
सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि वह (सिमरजीत सिंह) क्या कर रहे हैं, लेकिन वह सीजन की शुरुआत से पहले भी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे। उनको ज्यादा मौके नहीं मिले, पर अभी भी लेट नहीं हुआ है। हम इम्पैक्ट बैटर के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमको लगा कि बैटर 10 से 15 रन बनाएगा, पर गेंदबाज 2 से तीन विकेट दिला सकता है। कुछ खिलाड़ी फ्लू से जूझ रहे हैं। हम सुबह तक श्योर नहीं थे कि कौन प्लेइंग 11 में खेलेगा और कौन नहीं। जीत से काफी खुश हूं।"