CSK IPL 2024 Schedule: 'धोनी' के घर में खेला जाएगा फाइनल मैच, जानें Ruturaj Gaikwad की कप्तानी वाली CSK टीम का पूरा शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के दूसरे फेज के शेड्यूल का एलान हो गया है। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2024 के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड ने पहले सिर्फ 17 दिन के शेड्यूल का एलान किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के दूसरे फेज के शेड्यूल का बीसीसीआई ने हाल ही में एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इससे पहले शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था। लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 के शेड्यूल को दो चरणों में जारी किया गया है।
ऐसे में आईपीएल 2024 के दूसरे फेज में पहला मुकाबला सीएसके बनाम केकेआर की टीमों के बीच खेला जाएगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली सीएसके टीम (CSK) का आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल।
CSK IPL 2024 Schedule: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके टीम का पूरा शेड्यूल
- सीएसके बनाम आरसीबी - 22 मार्च - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस - 26 मार्च - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सीएसके - 31 मार्च - शाम 7:30 बजे - विशाखापत्तनम
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सीएसके - 5 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - हैदराबाद
- सीएसके बनाम केकेआर - 8 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके - 14 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - मुंबई
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सीएसके - 19 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - लखनऊ
- सीएसके बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- 23 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - 28 अप्रैल - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- सीएसके बनाम पंजाब किंग्स - 1 मई - शाम 7:30 बजे - चेन्नई
- पंजाब किंगिस बनाम सीएसके- 5 मई - दोपहर 3:30 बजे - धर्मशाला
- गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके- 10 मई - शाम 7:30 बजे - अहमदाबाद
- सीएसके बनाम आरआर - 12 मई - दोपहर 3:30 बजे - चेन्नई
- आरसीबी बनाम सीएसके- 18 मई - शाम 7:30 बजे - बेंगलुरु
IPL 2024 के लिए CSK की पूरी टीम इस प्रकार
एमएस धोनी, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे , सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे। रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।यह भी पढ़ें: BAN vs SL: बांग्लादेश में चमके श्रीलंका के फास्ट बॉलर्स, 38 साल बाद हुआ यह बड़ा कारनामा; चारों खाने चित हुई मेजबान टीम
26 मई को चेपॉक में खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल
आईपीएल 2024 का आयोजन 13 शहरों में किया जा रहा है। 21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर के बीच भिड़ंत होगी। फिर 22 मई को एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे नंबर की टीमें आपस में भिड़ेंगी। 24 मई को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जिसमें पहले क्वालिफायर की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीमों की टक्कर होगी, जबकि 26 मई को चेपॉक में आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा।The wait is finally over! 😍
Here's the complete TATA #IPL2024 schedule! Mark your calendars 📅 and don't miss out on the non-stop cricket excitement 🔥
Tune-in to #IPLOnStar, LIVE, Only on Star Sports pic.twitter.com/9XopOFs6ir
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2024