CSK vs GT IPL 2023: क्वालीफायर 1 में डॉट बॉल की जगह दिखे पेड़ के इमोजी, वजह जान फैंस ने BCCI को किया सैल्यूट
CSK vs GT Tree Emoji Used in Place of Dot Balls IPL 2023 23 मई 2023 की रात गुरू-चेले की जोड़ी का एक दूसरे के खिलाफ आमना-सामना हुआ। क्वालीफायर मैच में आखिरकार जीत गुरू की हुई। मैच में डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी दिखाई दिए।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 24 May 2023 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। CSK vs GT Tree Emoji Used in Place of Dot Balls 23 मई 2023 की रात गुरू-चेले की जोड़ी का एक दूसरे के खिलाफ आमना-सामना हुआ। क्वालीफायर मैच में आखिरकार जीत गुरू की हुई। बता दें कि एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वालीफायर 1 में बीसीसीआई ने एक नया अभियान शुरू किया, जिसके चलते फैंस ने उन्हें सलाम भी ठोका। दरअसल, मैच में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्क्रीन में डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी नजर आए। ऐसे में क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
CSK vs GT: क्वालीफायर मैच में डॉट गेंद की जगह क्यों दिखाई दिए पेड़ के इमोजी?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। धोनी ब्रिगेड ने पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 173 रन का लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में गुजरात टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई।CSK vs GT: कहां फिसला गुजरात के हाथ से मैच, CSK के 14 करोड़ वाले खिलाड़ी ने पलटी बाजी, जानें टर्निंग पॉइंट
ये पहली बार रहा जब आईपीएल में सीएसके ने गुजरात को हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें गुजरात टाइटंस को ही जीत मिली थी। सीएसके ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है।
CSK vs GT: हारकर भी क्यों IPL 2023 से बाहर नहीं हुई गुजरात टाइटंस? खिताब बचाने का मिलेगा अभी एक और मौका
इस मैच में टीवी स्क्रीन पर डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी दिखाई दिए। बता दें कि ब्रॉडकास्टर स्पोर्ट्स स्टार ने क्वालीफायर मैच में डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी दिखाए। इस दौरान फैंस ये देख हैरान नजर आए, लेकिन वजह जानने के बाद फैंस ने बीसीसीआई की जमकर तारीफ की। बीसीसीआई ने क्वालीफायर मैच में खास योजना की शुरुआत की। आईपीएल 2023 प्लेऑफ में फेंकी गई हर डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाए जाएगें।
The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs. pic.twitter.com/Ac3xVog3UH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023