CSK vs KKR Pitch Report: एमए चिदंबरम में होगा बल्लेबाजों का राज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, चेन्नई में टॉस निभाएगा अहम किरदार
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सोमवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। केकेआर जीत के विजय रथ पर सवार है और लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं सीएसके को आखिरी दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में चेन्नई जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार की रात खेला जाएगा। सीएसके ने टूर्नामेंट का आगाज दो धमाकेदार जीत के साथ किया था, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरी ओर, केकेआर की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।
कैसी खेलती है चिदंबरम की पिच?
चेन्नई और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चिदंबरम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। हालांकि, अब तक इस सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आई है। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने इसी मैदान पर 174 रन का लक्ष्य चेज कर डाला था। वहीं, गुजरात के खिलाफ सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए थे।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli: झुके हुए कंधे, चेहरे पर निराशा... सबकुछ करके भी RCB को जीत नहीं दिला पा रहे कोहली, पूर्व कप्तान का हाल देख भावुक हुए फैन्स
क्या कहते हैं आंकड़े?
एमए चिदंबरम स्टेडियम ने आईपीएल में कुल 78 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैचों में मैदान मारा है। वहीं, 31 मैचों में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। यानी इस ग्राउंड पर टॉस काफी अहम किरदार निभाता है।