Move to Jagran APP

CSK vs LSG: 6,6,6,… Shivam Dube ने तूफानी फिफ्टी ठोककर लखनऊ के गेंदबाजों का बनाया भर्ता; टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब सेलेक्शन पक्का!

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा। लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मैच में दुबे ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। यश ठाकुर के ओवर में उन्होंने लगातार तीन सिक्स जड़े और अपनी काबिलियत का नजारा फिर से पूरी दुनिया को दिखाया। उनके प्रदर्शन को देख धोनी भी काफी खुश नजर आए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:44 PM (IST)
Hero Image
Shivam Dube चेपॉक में हुए हिट, 22 गेंद पर ठोका तूफानी अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे (Shivam Dube) चेपॉक के मैदान पर बल्ले से चमके। लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के खिलाफ शिवम दुबे का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने सीएसके की तरफ से खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे किए।

वह सीएसके के लिए 1000 रन बनाने वाले 13वें बैटर बन गए है। इस दौरान उन्होंने डवाइन स्मिथ का रिकॉर्ड धराशायी किया। बाएं हाथ के बैटर ने आईपीएल 2024 के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

Shivam Dube चेपॉक में हुए हिट, 22 गेंद पर ठोका तूफानी अर्धशतक

दरअसल, सीएसके टीम की पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत खराब रही। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने शुरुआत में अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद शिवम दुबे ने रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने का काम किया। रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। गायकवाड़ की पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: CSK vs LSG: चेपॉक में गूंजा Ruturaj Gaikwad के बल्ले का शोर, ठोका तूफानी शतक; चेन्नई के लिए यह कमाल करने वाले बने पहले बल्लेबाज

22 गेंदों का सामना करते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया हैं। शिवम दुबे ने अपनी पारी में कुल 7 छक्के और 3 चौके लगाए। 244 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए शिवम दुबे ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी।

यश ठाकुर के ओवर में शिवम ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

पारी के 16वें ओवर में यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर में शिवम दुबे ने दूसरी,तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन सिक्स जड़े और यश की जमकर कुटाई कर दी। आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने पहली गेंद पर स्टोइनिस को लंबा छक्का जड़ा, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर वह रन आउट हो गए। इसके बाद एमएस धोनी की मैदान पर एंट्री हुई। सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन का स्कोर खड़ा किया।