CSK vs PBKS: Ruturaj Gaikwad ने कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, अर्धशतक जड़कर धोनी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी
चेपॉक में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने मुश्किल समय में टीम की पारी को संभाला और 48 गेंदों का सामना करते हुए गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और पंजाब के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। यह रुतुराज की मौजूदा आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी फिफ्टी रही। इसके साथ ही उन्होंने कोहली से ऑरेंज कैप भी छीन ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बल्ले से तूफानी फिफ्टी जड़ी। चेपॉक में रुतुराज का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 50 प्लस स्कोर बनाकर विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनी।
रुतुराज गायकवाड़ को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में जगह नहीं मिली और इसके अगले दिन ही उन्होंने बल्ले से अपनी काबिलियत का नजारा पेश कर दिया। 48 गेंदों का सामना करते हुए गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और पंजाब के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। यह रुतुराज की मौजूदा आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी फिफ्टी रही।
Orange Cap IPL 2024: Ruturaj Gaikwad के सिर सजी ऑरैंज कैप
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके की शुरुआत खराब रही। ओपनर अंजिक्य रहाणे के जल्द विकेट गंवाने के बाद रुतुराज ने टीम की पारी को संभाला। पारी के 16वें ओवर के आखिरी में रुजुराज गायकवाड़ 42 गेंदों पर 45 रन बना चुके थे।इसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में फ्री हिट का फायदा उठाया और सैम करन के ओर में दो छक्के जड़े और कुल 20 रन बटोरे। इसके बाद रुतुराज ने रफ्तार पकड़ी, लेकिन वह 18वें ओवर में 62 रन बनाकर बोल्ड हुए। अर्शदीप द्वारा डाली गई यॉर्कर गेंद का सामना करने में रुतुराज फेल हुए और इस दौरान वह आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: 36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL में डेब्यू कर रचा इतिहास, मथीशा पथिराना की जगह प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
रुतुराज ने फिफ्टी जड़ने के बाद विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन ली। विराट कोहली का अभी तक ऑरेंज कैप पर कब्जा था, लेकिन रुतुराज ने उनसे यह कैप छीन ली। रुतुराज मौजूद आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रुतुराज ने अब तक एम ए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले 5 मैचों में 46, 67, 108*, 98 और 62 रन बनाए। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद रुतुराज को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।