Move to Jagran APP

CSK vs RR: 'उतना अंदाजा नहीं लग...' पिच को लेकर बड़ा बयान दे गए संजू सैमसन, लगातार तीसरी हार से सबक लेने की कही बात

आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि उसके दो मैच अभी भी बचे हुए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे मात्र एक मैच जीतना है। इस हार के बाद संजू सैमसन ने कहा कि वह इस हार से सबक लेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
संजू सैमसन ने हार के बाद कहा कि सबक लेंगे। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 का स्कोर बनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में 145 रन बनाकर मैच जीत लिया।

राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है। राजस्थान की इस हार के चलते प्लेऑफ की लड़ाई और रोचक हो गई है। हालांकि, राजस्थान के दो मैच बचे हैं। उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मात्र एक मैच जीतना है। इस हार के बाद संजू सैमसन निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हम पिच को पढ़ने में नाकाम रहे।

पिच को नहीं पढ़ सके संजू सैमसन

संजू सैमसन ने कहा, पावरप्ले में हमें लगा कि विकेट धीम है और यहां रन बनाना आसान नहीं है। हमारा लक्ष्य 170-175 था, लेकिन हम 20-25 रन पीछे रह गए। उन्हें परिस्थितियों का पता अच्छी तरह से था, सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाजी की। जब आप घर के बाहर मैच खेलते हैं तो आपको परिस्थितियों का उतना अंदाजा नहीं लग पाता है।

यह भी पढे़ं- 'सचिन की तरह मिलेगी धोनी को विदाई...' पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की भावुक अपील, कहा- अगर आखिरी मैच तो माही लगाएं सिक्स

हार से सबक लेने की कही बात

सैमसन ने आगे कहा, दिन के खेल में चेन्नई में गर्मी अधिक होती है और पिच धीमी होती जाती है। उन्होंने बल्लेबाजी में भी हमसे बेहतर किया। पिछले तीन मैचों में हमें मनचाहा परिणाम नहीं मिला है, लेकिन कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है और हमको इन मैचों से निश्चित रूप से कुछ सबक भी मिलेंगे।

यह भी पढे़ं- CSK vs RR: चेपॉक पर R Ashwin ने जड़ा 'खास अर्धशतक', लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा के क्लब में मारी एंट्री