CSK vs SRH: 'हमने मौका गंवा दिया...' हार के बाद हताश दिखे पैट कमिंस, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कह दी यह बात
आईपीएल 2024 के 46वें मैच में सीएसके का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 212 रन बनाए थे। हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 98 रन की कप्तानी पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हार के बाद पैट कमिंस निराश दिखे।
पैट कमिंस ने मैच के बाद कि उनका चेज करने का प्लान गलत साबित हुआ। हालांकि उन्हें उम्मीद थी की टीम लक्ष्य का पीछा कर सकती है। इसके अलावा पैट कमिंस ने कहा कि टीम ने एक अच्छा मौका गंवा दिया। कमिंस के अनुसार वह अगले मैच में पूरी तैयारी के साथ वापसी करेंगे। हैदराबाद दो लगातार मैच हार चुकी है।
हमने मौका गंवा दिया
पैट कमिंस ने कहा, हमने सोचा था कि चेज करते हुए हमारे पास जीतने का अच्छा मौका होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी, इसी कारण से हमारे पास जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन हमने वह मौका गंवा दिया। हमें दो मैच में लगातार हार मिली है, लेकिन हम जल्दी ही वापसी करने का प्रयास करेंगे।यह भी पढ़ें- BAN W vs IND W: रेणुका ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया कहर, भारत ने पहले टी20 मैच में दी 44 रन से मात