Move to Jagran APP

DC vs CSK: चेन्नई से एकतरफा मुकाबला हारने के बाद काफी निराश दिखे David Warner, बताई मैच में कहां हुई गलती

मैच समाप्त होने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा आज का हमारा परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए जिसकी वजह से हम मैच में पिछड़ गए। वॉर्नर ने आगे कहापिच पर उतनी टर्न नहीं थी जितना मैंने सोचा था।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 20 May 2023 10:30 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: एपी)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया । यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच की बात करें तो पहली पारी में चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 223 रन बनाए।

इस मैच में चेन्नई की ओर से डेवन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम महज 146 रन पर सिमट गई। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं, फिल साल्ट 3 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की ओर से सबसे ज्याद रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने ही बनाएं। उन्होंने 58 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली।

इस सीजन बेहद बुरा रहा दिल्ली का प्रदर्शन

इस सीजन दिल्ली का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। इस सीजन लीग में खेले 14 मुकाबलों में दिल्ली ने सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज की है।

मैच समाप्त होने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा,"आज का हमारा परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए जिसकी वजह से हम मैच में पिछड़ गए।" वॉर्नर ने आगे कहा,"पिच पर उतनी टर्न नहीं थी जितना मैंने सोचा था।"