DC vs KKR Highlights: केकेआर ने दर्ज की आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी जीत, दिल्ली को 106 रन से हराया
DC vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के साथ हुई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 166 रन पर ऑल आउट हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें मैच में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स 17.2 में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। 33 रन के स्कोर पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत और स्टब्स ने अर्धशतक बनाकर आउट हुए। पंत ने 55 और स्टब्स ने 54 रन बनाए। इसके अवाला और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वरुण चक्रवर्ती और विभव अरोड़ा को तीन-तीन सफलता मिली।
यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 85 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 रन ठोके।
दिल्ली ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देते हुए इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा है। बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला सीएसके के खिलाफ जमकर बोला था। वहीं, गेंदबाजी में खलील अहमद ने दमदार प्रदर्शन किया था।
DC vs KKR Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रशिक दर सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
DC vs KKR LIVE Score: केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने आईपीएल 2024 की दर्ज सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई।
DC vs KKR LIVE Score: केकेआर जीत से दो विकेट दूर
दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। केकेआर जीत से दो विकेट दूर है।
15.1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 159/8
DC vs KKR LIVE Score: अक्षर पटेल भी लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स को छठवां झटका लगा। अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। स्टब्स अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। सुमित कुमार क्रीज पर आए हैं।
DC vs KKR LIVE Score: वेंकटेश अय्यर के ओवर में पंत ने लिए 28 रन
ऋषभ पंत 24 गेंद पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टब्स 21 गेंद पर 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
DC vs KKR LIVE Score: स्टब्स और पंत बने दिल्ली की उम्मीद
ऋषभ पंत और स्टब्स दिल्ली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंत 11 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे तो वहीं, स्टब्स 16 गेंद पर 25 रन कर खेल रहे।
9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 83/4
DC vs KKR LIVE Score: डेविड वॉर्नर भी लौटे पवेलियन
केकेआर ने दिल्ली को कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है। सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए हैं। वह 18 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया।
DC vs KKR LIVE Score: अभिषेक पोरेल भी लौटे पवेलियन
दिल्ली को तीसरा झटका लगा है। अभिषेक पोरेल पवेलियन लौट गए हैं। दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई है। ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं।
DC vs KKR LIVE Score: दिल्ली का गिरा दूसरा विकेट
पृथ्वी शॉ के बाद मार्श भी आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने आउट किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। अभिषेक पोरल बल्लेबाजी करने आए हैं।
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 26/2
DC vs KKR LIVE Score: पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा। विभव अरोड़ा ने पृथ्वी शॉ को 10 के स्कोर पर आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आए हैं।
2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 21/1
DC vs KKR Live Score: केकेआर ने बनाए 272 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया है। 20 ओवर में कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 272 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली को 273 रन बनाने होंगे।
DC vs KKR Live Score: ईशांत ने केकेआर को दिए दोहरा झटका
कमाल की यॉर्कर पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद ईशांत शर्मा ने रमनदीप को भी चलता कर दिया है। केकेआर ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है।
DC vs KKR Live Score: रिंकू चले पवेलियन
सिर्फ 8 गेंदों पर 26 रन बनाने के बाद रिंकू सिंह पवेलियन लौट रहे हैं। केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 264 न लगा दिए हैं। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खतरे में है।
DC vs KKR Live Score: अय्यर चले पवेलियन
11 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने पवेलियन की राह दिखा दी है। केकेआर को चौथा झटका लगा है।
DC vs KKR Live Score: 17 ओवर बाद केकेआर 224/3
17 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 224 रन लगा दिए हैं। आंद्रे रसेल 38 और श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: 16 ओवर बाद केकेआर 205/3
16 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 205 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 5 और आंद्रे रसेल 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: 15 ओवर बाद केकेआर 195/3
15 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 195 रन लगा दिए हैं। आंद्रे रसेल 20 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: अंगकृष चले पवेलियन
27 गेंदों पर 54 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद अंगकृष रघुवंशी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। एनरिक नॉर्किया ने दिलाई है दिल्ली कैपिटल्स को तीसरी सफलता।
DC vs KKR Live Score: अंगकृष ने ठोका तूफानी अर्धशतक
अंगकृष रघुवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू में ही महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की पारी इस 18 वर्षीय बल्लेबाज द्वारा।
DC vs KKR Live Score: नरेन चले पवेलियन
39 गेंदों पर 85 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद सुनील नरेन पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। नरेन को मिचेल मार्श ने चलता किया है। केकेआर को दूसरा झटका 164 के स्कोर पर लगा है।
DC vs KKR Live Score: 11 ओवर बाद केकेआर 150/1
11 ओवर समाप्त और केकेआर के स्कोर बोर्ड पर 150 रन भी लग गए हैं। अंगकृष रघुवंशी 21 गेंदों पर 46 रन जड़ चुके हैं और नरेन 75 पर पहुंच गए हैं। क्या कमाल की पारी खेल रहा है यह युवा बल्लेबाज अपने डेब्यू मुकाबले में।
DC vs KKR Live Score: 10 ओवर बाद केकेआर 135/1
10 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगा दिए हैं। सुनील नरेन 32 गेंदों पर 74 रन ठोक चुके हैं, जबकि अंगकृष रघुवंशी 33 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: रुके नहीं रुक रहे नरेन
सुनील नरेन रुके नहीं रुक रहे हैं और केकेआर ने सिर्फ 8 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 112 रन लगा दिए हैं। नरेन 27 गेंदों पर 67 रन बना चुके हैं। अक्षर पटेल के ओवर से आए हैं 19 रन।
DC vs KKR Live Score: नरेन ने ठोका तूफानी अर्धशतक
महज 21 गेंदों में सुनील नरेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दिल्ली के बॉलर्स नरेन के बल्ले पर लगाम लगाने में नाकाम हो रहे हैं। 6 ओवर के पावरप्ले में केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 88 रन लगा दिए हैं। नरेन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: सॉल्ट चले पवेलियन
फिल सॉल्ट को 18 रन के स्कोर पर एनरिक नॉर्किया ने चलता कर दिया है। केकेआर ने 60 के स्कोर पर गंवाया है अपना पहला विकेट।
DC vs KKR Live Score: नरेन मचा रहे तबाही
सुनील नरेन ने ईशांत शर्मा की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। चौथे ओवर से नरेन ने 26 रन बटोरे हैं। चार ओवर में केकेआर ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और 58 रन स्कोर बोर्ड पर लग गए हैं।
DC vs KKR Live Score: बोल रहा सॉल्ट-नरेन का बल्ला
सॉल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने तीसरे ओवर में तीन चौके जमाते हुए 15 रन बटोरे हैं। 3 ओवर के बाद केकेआर के स्कोर बोर्ड पर 32 रन लग गए हैं। सॉल्ट 16 पर पहुंच गए हैं और नरेन उनका साथ 8 रन बनाकर निभा रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: सॉल्ट ने खोले हाथ
फिल सॉल्ट ने दूसरे ओवर का अंत लगातार दो चौके के साथ किया है। केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 2 ओवर बाद 17 रन लगा दिए हैं। सॉल्ट 8 और सुनील नरेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: पहले ओवर के बाद केकेआर 7/0
केकेआर ने मैच का आगाज चौके के साथ किया है। पहले ओवर के बाद केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट लगाए 7 रन लगा दिए हैं। सॉल्ट और नरेन का खाता खुलना अभी बाकी है।
DC vs KKR Live Score: दिल्ली की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रशिक दर सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
DC vs KKR Live Score: केकेआर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
DC vs KKR Live Score: केकेआर के पक्ष में उछला सिक्का
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी।
DC vs KKR Live Score: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब से थोड़ी सी देर में उछलेगा दिल्ली बनाम केकेआर मैच के टॉस का सिक्का। पिछले मैच में इसी मैदान पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खूब धमाल मचाया था।
DC vs KKR Live Score: रसेल केकेआर की ताकत
आंद्रे रसेल केकेआर की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। रसेल इस सीजन अभी तक दोनों ही मैचों में लय में दिखाई दिए हैं। हैदराबाद के खिलाफ रसेल ने बल्ले से धमाल मचाया था, तो आरसीबी के खिलाफ उन्होंने गेंद से कमाल किया था। केकेआर आज भी अपने स्टार खिलाड़ी से एक और धांसू प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
DC vs KKR Live Score: गेंदबाजी केकेआर की कमजोरी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन टीम का बॉलिंग अटैक फीका नजर आया है। मिचेल स्टार्क को जमकर मार पड़ी है। सिर्फ हर्षित राणा ही कुछ हद तक प्रभावित कर सके हैं।
DC vs KKR Live Score: शॉ पर भी रहेगी निगाहें
पृथ्वी शॉ भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छी लय में दिखाई दिए थे। शॉ ने महज 27 गेंदों पर 43 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि, केकेआर के मजबूत बॉलिंग अटैक के आगे शॉ की अग्निपरीक्षा होगी।
DC vs KKR Live Score: फॉर्म में लौट चुके हैं पंत
दिल्ली के लिहाज से सबसे अच्छी खबर यह है कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट चुके हैं। पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जोरदार पारी खेली थी। ऐसे में दिल्ली के फैन्स आज भी पंत से बड़े धमाके की उम्मीद करेंगे।
DC vs KKR Live Score: दिल्ली बनाम केकेआर
नमस्कार स्वागत है आपका दिल्ली बनाम केकेआर मुकाबले में। दिल्ली ने चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चख लिया है। दूसरी ओर, केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है।