DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, लखनऊ को मिली हार
आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Capitals vs Lucknow SuperGiants Highlights: आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली से मिले 209 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन और अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाए। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगाए। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 58 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 57 रन की धांसू पारी खेली। दिल्ली की इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने मारा मैदान
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया है। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। अरशद की अर्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी। राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
DC vs LSG Live Score: बिश्नोई रनआउट
जैक फ्रेजर मेकगर्क के डायरेक्ट थ्रो ने रवि बिश्नोई की पारी का अंत कर दिया है। लखनऊ का 9वां विकेट गिर गया है।
DC vs LSG Live Score; अरशद का अर्धशतक पूरा
25 गेंदों पर अरशद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह मैच अभी खत्म नहीं हुआ है। क्या अरशद हारी हुई बाजी को पलट देंगे? 12 गेंदों पर 29 रन की दरकार है।
DC vs LSG Live Score: जीत की दहलीज पर दिल्ली
खलील अहमद ने युद्धवीर सिंह को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। अब दिल्ली जीत के महज दो कदम दूर खड़ी है।
DC vs LSG Live Score: क्रुणाल चले पवेलियन
क्रुणाल पांड्या को 18 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है। लखनऊ सुपर जायंट्स को सातवां झटका लग गया है और अब जीत दिल्ली के पक्ष में जाती हुई दिख रही है।
DC vs LSG Live Score: 13 ओवर बाद लखनऊ 117/6
13 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 117 रन लगा दिए हैं। क्रुणाल 16 और अरशद 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs LSG Live Score: मुकेश कुमार ने निकोलस पूरन को किया चलता
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 100 रन के पार रहा। मुकेश कुमार ने निकोलस पूरन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल है।
DC vs LSG Live Score: पूरन का अर्धशतक पूरा
निकोलस पूरन ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पूरन बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे हैं और उनके आगे दिल्ली का बॉलिंग अटैक फीका दिखाई दे रहा है।
DC vs LSG Live Score: आयुष बदोनी चले पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। आयुष बदोनी को ट्रिस्टन स्टब्स ने 9 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली के नाम रहा पावरप्ले
6 ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 59 रन लगा दिए हैं। निकोलस पूरन ने 11 गेंदों पर 32 रन जड़ दिए हैं, जबकि आयुष बदोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs LSG Live Score: दीपक जीरो पर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका लग गया है। ईशांत शर्मा ने दीपक हुड्डा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है।
DC vs LSG Live Score: स्टोइनिस आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरा झटका लग गया है। अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस को 5 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है।
DC vs LSG Live Score; डिकॉक चले पवेलियन
ईशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता दिला दी है। क्विंटन डिकॉक सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने हैं। लखनऊ को दूसरा झटका 24 के स्कोर पर लगा है।
DC vs LSG Live Score: राहुल चले पवेलियन
ईशांत शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को महज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। लखनऊ को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा है।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को दिया 209 रन का टारगेट
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल के बीच अटूट अर्धशतकीय साझेदारी बनी। दिल्ली ने लखनऊ को 209 रन का टारगेट दिया।
LSG vs DC Live Score: ट्रिस्टन स्टब्स का चल रहा बल्ला
18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन रहा। अक्षर पटेल (7) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
LSG vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का गिरा चौथा विकेट
158 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। पंत इस दौरान नवीन उल हक का शिकार बने। दीपक हुड्डा ने उनका कैच लपका। पंत ने इस दौरान 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए।
DC vs LSG Live Score: 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 121/3
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन रहा।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का गिरा तीसरा विकेट
12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन रहा। नवीन उल हक ने अभिषेक पोरेल को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान अभिषेक ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन रहा।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का गिरा दूसरा विकेट
9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स को दो विकेट गंवा दिए है। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन रहा।
DC vs LSG Live Score: अभिषेक पोरेल ने जड़ा अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ दिया।
DC vs LSG Live Score: अभिषेक पोरेल अर्धशतक जड़ने के करीब
अभिषेक पोरेल ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन रहा।
DC vs LSG Live Score: शाई-अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
शाई होप और अभिषेक पोरेल के बीच अर्थशतकीय साझेदारी हो गई।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार
4 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1विकेट के नुकसान पर 51 रन रहा। शाई होप और अभिषेक पोरेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
DC vs LSG Live Score: दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 14/1
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन रहा। शाई होप (4) और अभिषेक पोरे (7) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का गिरा पहला विकेट
2 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा। अरशद खान ने जैक फ्रेजर मैकग्रक को नवीन अल हक के हाथो कैच आउट कराया।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), क्विंटन डि कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।
इंपैक्ट सब- आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरण मांकड़, सिद्धार्थ एम, के गौतम
दिल्ली कैपिटल्स- जैक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नाइब, रासिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब- इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, स्वास्तिक चिकारा
DC vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क फैसला किया। केएल राहुल ने बताया कि युद्धवीर सिंह चरक और अरशद खान की टीम में वापसी हुई है। वहीं, दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई।
दिल्ली की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए। कुमार कुशाग्र की जगह पंत की वापसी हुई, जिन्हें पिछले मैच में बैन की वजह से जगह नहीं मिली। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह गुलबदीन नईब की टीम में वापसी हुई है।
DC vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs LSG Live Score: दिल्ली और लखनऊ के बीच भिड़ंत आज
आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी होगी, जो पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनको एक मैच के लिए बैन किया गया था।