Move to Jagran APP

LSG vs DC: 16 साल में जो नहीं हो सका, वो Delhi Capitals ने कर दिखाया, लखनऊ में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 167 रन लगाए। दिल्ली ने इस लक्ष्य को महज 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से जेक फ्रेजर ने 55 रन की तूफानी पारी खेली।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 13 Apr 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। लखनऊ से मिले 168 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 18.1 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से जेक फ्रेजर मेकगर्क ने अपने आईपीएल डेब्यू मुकाबले में 35 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रन की तूफानी पारी खेली।

फ्रेजर-पंत ने मचाया तहलका

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर महज 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर मेकगर्क ने मोर्चा संभाला। शॉ 22 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें- LSG vs DC: Virat Kohli के पुराने दोस्त का बुरा हाल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने सिरदर्द; 14 गेंदों में तीसरी बार गंवाया विकेट

हालांकि, दूसरे छोर से फ्रेजर की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 35 गेंदों पर 55 रन ठोके। फ्रेजर ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और पांच छक्के जमाए। फ्रेजर को कप्तान ऋषभ पंत का भी अच्छा साथ मिला। पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन कूटे। इस दौरान दिल्ली के कप्तान ने 4 चौके और 2 छक्के जमाए।

दिल्ली ने रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने 160 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। दिल्ली से पहले आईपीएल के 16 साल के इतिहास में यह कारनामा कोई भी टीम नहीं कर सकी है। इससे पहले साल 2023 में पंजाब किंग्स ने 160 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया था।

कुलदीप का चला जादू

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला। कुलदीप ने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। कुलदीप ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को एक ही ओवर में चलता किया। कुलदीप ने पूरन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।