LSG vs DC: Virat Kohli के पुराने दोस्त का बुरा हाल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने सिरदर्द; 14 गेंदों में तीसरी बार गंवाया विकेट
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने 8 ओवर के अंदर ही चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं। देवदत्त पडिक्कल एकबार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। पडिक्कल को खलील अहमद ने चलता किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG vs DC IPL 2024: कभी आरसीबी की ओर से खेलते हुए बल्ले से धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सीजन रनों के लिए तरस रहे हैं। पडिक्कल का बल्ला आईपीएल 2023 में बुरी तरह से खामोश रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भी पडिक्कल बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने।
पडिक्कल का फ्लॉप शो जारी
देवदत्त पडिक्कल का बल्ला इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। अब तक खेले 5 मैचों में पडिक्कल के बल्ले से पांच की औसत और 65 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 रन निकले हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी पडिक्कल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और महज 3 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ के बल्लेबाज को खलील अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: माही की दीवानगी तो देखिए! बच्ची की स्कूल फीस बाकी, लेकिन MS Dhoni को सिर्फ एक बार देखने के लिए उड़ा दिए 64 हजार रुपये
बाएं हाथ के गेंदबाज बने कमजोरी
आईपीएल 2024 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज देवदत्त पडिक्कल की बड़ी कमजोरी बन गए हैं। पडिक्कल ने बाएं हाथ के बॉलर के सामने इस सीजन 14 गेंदें खेली हैं। इस दौरान पडिक्कल सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं और उन्होंने 3 बार अपना विकेट गंवाया है। पडिक्कल का स्ट्राइक रेट बाएं हाथ के फास्ट बॉलर के सामने महज 35 का रहा है। वहीं, पडिक्कल ने 14 में से 11 गेंदें डॉट खेली हैं।