Dinesh Karthik ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, Pat Cummins का रिएक्शन रहा देखने लायक; देखें वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का जड़ा। कार्तिक ने टी नटराजन की गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में 108 मीटर की दूरी का छक्का जड़ा। दिनेश कार्तिक ने दो घंटे के अंदर ही आईपीएल 2024 के सबसे लंबे सिक्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कार्तिक ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिनेश कार्तिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का जड़ा। कार्तिक ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी नटराजन की गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में 108 मीटर की दूरी का छक्का जमाया। इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दिनेश कार्तिक ने टी नटराजन द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लेग साइड में हवाई शॉट खेला। इस शॉट में इतना दम था कि गेंद जाकर स्टेडियम की छत से टकराकर लौटी। कार्तिक के इस शॉट को देख सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस दंग रह गए। उनके चेहरे के भाव देखने लायक थे।
यह भी पढ़ें: Heinrich Klaasen ने उड़ाया 106 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाती गेंद देख भौचक्के रहे गए कोहली- VIDEO
कार्तिक ने बनाया रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में सबसे लंबा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दो घंटे के अंदर ही हेनरिक क्लासेन के 106 मीटर दूरी के सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। वैसे, क्लासेन के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर और लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन ने भी 106 मीटर की दूरी का छक्का जड़ा था।
A 1⃣0⃣8⃣m monster! 💥
The bowlers can finally breathe at the Chinnaswamy as the batting carnage comes to an end! 🥶
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/lclY9rs2Kf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
आईपीएल 2024 में सबसे लंबा सिक्स जड़ने वाले बैटर
- दिनेश कार्तिक - 108 मीटर
- हेनरिक क्लासेन - 106 मीटर
- वेंकटेश अय्यर - 106 मीटर
- निकोलस पूरन - 106 मीटर
- ईशान किशन - 103 मीटर