डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया को फोड़ा, 18 गेंदों में ठोक चुका है फिफ्टी, 1 ओवर में जमाए 5 छक्के,संजू सैमसन की टीम में आया भौकाल बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका के डोनावन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था लेकिन उनकी काबिलियत देखी जाए तो वह उनको मिली रकम से कहीं ज्यादा नजर आती है। अपनी काबिलियत की बानगी वह पेश कर चुके हैं। वो भी एक बार नहीं तीन-तीन बार। राजस्थान उम्मीद करेगी कि वह फरेरा आईपीएल डेब्यू में भी दमदार खेल दिखाएं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: आईपीएल-2024 में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने उतरी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें दो-दो हाथ कर रही हैं। ये मैच राजस्थान के लिए अहम क्योंकि इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक ऐसे बल्लेबाज को मौका दिया जिसे टी20 क्रिकेट की दुनिया के अगला बड़ा सितारा कहा जा रहा है। इस खिलाड़ी का नाम है डोनावन फरेरा।
साउथ अफ्रीका के फरेरा को राजस्थान ने नीलामी में 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था लेकिन उनकी काबिलियत देखी जाए तो वह उनको मिली रकम से कहीं ज्यादा नजर आती है। अपनी काबिलियत की बानगी वह पेश कर चुके हैं। वो भी एक बार नहीं तीन-तीन बार।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू
फरेरा ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 डेब्यू कर लिया है। उन्होंने तीन सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ऐसी खबर ली कि दुनिया देखती रह गई। फरेरा ने इस मैच में छठे नंबर उतरने के बाद 21 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और पांच दमदार छक्के मारे। इस पारी ने बता दिया था कि फेरार इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करने के लिए बने हैं।SA20 लीग में धमाल
फरेरा आईपीएल में जरूर राजस्थान से खेल रहे हैं लेकिन वह अपने देश की टी20 लीग- SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इस टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसी करते हैं। इसी साल 20 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से था। इस मैच में फरेरा ने तूफानी अंदाज दिखाया था और महज 18 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी ठोकी थी। उन्होंने 20 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर सुपर किंग्स ने दो ओवरों पहले ही टीम को जीत दिला दी थी।