IPL 2023: CSK के फाइनल में पहुंचते ही Dwayne Bravo को सताया डर, बोले- 'मैं नहीं चाहता MI से हो CSK का सामना'
Dwayne Bravo Statement After CSK vs GT IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को 15 रन से धूल चटाकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सीएसके टीम ने आईपीएल के फाइनल में 10वीं बार प्रवेश कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 24 May 2023 11:38 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Dwayne Bravo Statement After CSK vs GT IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को 15 रन से धूल चटाकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सीएसके टीम ने आईपीएल के फाइनल में 10वीं बार प्रवेश कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
23 मई को चेपॉक मैदान पर खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जब मोहम्मद शमी का कैच दीपक चाहर ने लपका तो डगआउट में खड़े गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) खुशी के मारे उछाल पड़े। वहीं, सीएसके के मैच जीतने के बाद ड्वेन ब्रावो ने एक मजेदार बयान देकर हर जगह सुर्खियां बटोर ली है। उन्होंने कहा है कि वह मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचते हुए देखना नहीं चाहते है।
Mumbai Indians को फाइनल में पहुंचते हुए नहीं देखना चाहते Dwayne Bravo
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके की जीत के बाद ड्वेन ब्रावो ने मैदान पर खूब जश्न मनाया। ब्रावो जीत के तुरंत बाद मैदान पर भागे और अपने गेंदबाजों को सबसे पहले गले से लगाया। इतना ही नहीं, ब्रावो ने होटल की लिफ्ट में भी जमकर डांस किया। उनके चेहरे को देख साफ दिखाई दे रहा था कि उन्हें इस जीत के बाद काफी खुशी मिली है।IPL 2023: माही है तो सब मुमकिन है... CSK ने लिखी एक और जोरदार कमबैक की कहानी, मान गए तुमको कप्तान MS Dhoni
मैच के बाद ड्वेन ने कहा, ''सच कहूं तो मैं दिल से नहीं चाहता कि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचे। मेरे दोस्त पोलार्ड को इस बारे नमें पता है। लेकिन मजाक को हटाकर मैं सभी टीमों को बेस्ट ऑफ लक कहता हूं। हमारी नजरें रहेगी कि कौन फाइनल में एंट्री करेगा।''
बता दें कि मुंबई इंडियंस और सीएसके टीम ने आईपीएल इतिहास में कुल 4 बार फाइनल में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें कुल 3 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जिसमें साल 2013, 2015 और 2019 शामिल है।CSK vs GT: चेपॉक में सिर चढ़कर बोला Ravindra Jadeja का जादू, मिलर-शनाका के उड़ाए होश, हासिल किया खास मुकाम
सीएसके ने सिर्फ 2010 में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसके अलावा हेड टू हेड की बात करें तो कुल 36 बार दोनों टीमों के बीच भिड़त हो चुकी है, जिसमें से 20 बार मुंबई को जीत मिली है। ऐसे में ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी देखने के चलते उन्हें