England T20 World Cup 2024 Squad: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी प्रारंभिक टीम, घातक तेज गेंदबाज की वापसी हुई; यहां देखें पूरा स्क्वाड
इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cu 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रारंभिक टीम का एलान किया जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की काफी लंबे समय के बाद वापसी हुई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cu 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रारंभिक टीम का एलान किया, जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की काफी लंबे समय के बाद वापसी हुई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है।
इस मेगा इवेंट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान किया, जिसमें जोस बटलर को टीम की कमान सौंपी गई हैं, जबकि जोफ्रा ऑर्चर और क्रिस जोर्डन की टीम में वापसी हुई। मौजूदा समय में आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मई के महीने में चार मैचों की टी20I सीरीज में हिस्सा लेंगे।
T20 World Cup 2024 के लिए England की स्क्वाड का हुआ एलान
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का एलान हो गया है। इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 खेल रहे हैं, जिसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ मई के महीने में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज की शुरुआत 22 मई से हो रही है।पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड अपना आखिरी टी20 मैच 30 मई को खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम विश्व कप खेलने अमेरिका-वेस्टइंडीज जाएगी। इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे और वह अपना पहला मैच चार जून को स्कॉटलैंड, आठ जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को ओमान और 15 जून को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का हुआ एलान, एडेन मार्करम बने कप्तान; जानें किसे मिला मौका