IPL 2023 Orange Purple Caps: राजस्थान की जीत के बाद ऑरेंज कैप का क्या रहा हाल? पर्पल कैप पर सिराज का कब्जा
IPL 2023 Orange and Purple Cap Holders Latest List। आईपीएल 2023 का 37वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई टीम को 32 रनों से हराया और सीजन का मुकाबला अपने नाम किया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 28 Apr 2023 08:37 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Orange-Purple Cap IPL 2023। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई टीम को 32 रनों से हराया और सीजन का पांचवां मुकाबला अपने नाम किया।
संजू सैमसन की टीम ने इस सीजन सीएसके को दोनों मुकाबलों में हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीएसके टीम 170 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा और इस मैच के बाद वह ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर पहुंच गए। आइए जनते हैं इस आर्टिकल के जरिए ऑरेंज-पर्पल कैप का कैसा रहा हाल?
IPL 2023 :ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसी का जलवा
बता दें कि ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी का नाम है, जिन्होंने इस सीजन में कुल 8 मैच खेलते हुए 422 रन बनाए है। इस दौरान उनका उच्चस्कोर 84 रन का रहा है। दूसरे नंबर पर है विराट कोहली का नाम, जिन्होंने इस सीजन में 333 रन बनाए है।
तीसरे नंबर पर है डेवोन कॉन्वे का नाम, जिन्होंने 322 रन बनाए है। चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ का नाम है, जिन्होंने 317 रन और पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 306 रन बनाए है। छठे नंबर पर यशस्वी जायसवाल है जिन्होंने 304 रन बना लिए हैं।
RR vs CSK: रजवाड़ों ने चेन्नई एक्सप्रेस की रोकी रफ्तार, 32 रन से थमाई धोनी की टीम को हार