RCB vs RR: हार के बाद इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भड़के Faf du Plessis, टीम को बताया तारीफ के काबिल
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। 24 मई को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से राजस्थान का सामना होगा। मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट रूल के चलते स्कोर डिफेंड करना मुश्किल है।
टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की
यह भी पढ़ें- RCB vs RR: आउट थे Dinesh Karthik? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल; खराब अंपायरिंग का लगा आरोपफाफ ने कहा, बहुत सी टीमों ने 9 में से 1 के बाद रुक गए थे, लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें और इस तरह से वापसी करें कि सभी चौंक जाएं। हमने 8 मैच में 7 गंवा दिए थे। इसके बावजूद साहस के साथ वापसी की, इसके लिए टीम को तारीफ के काबिल है। हम पहले प्लेऑफ में नहीं थे, इसके बावजूद आज की रात खास है।
इंम्पैक्ट प्लेयर रूल पर उठाए सवाल
फाफ ने आगे कहा, जब हमने देखा कि मैदान पर बहुत ज्यादा ओस है तो हमें लगा कि हमने 20 रन कम बनाए हैं। इस पिच पर 180 का स्कोर अच्छा स्कोर होता। शुरुआत में गेंद स्विंग भी कर रही थी। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम के साथ इस स्कोर को डिफेंड करना कठिन था। पिछले छह में से छह मैच जीत कर हमने बढ़िया वापसी की थी। आज हमने बल्लेबाजी में उस तरह का स्पेशल प्रदर्शन नहीं किया।