Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RR vs RCB: कहां फिसला राजस्थान के खिलाफ हाथ से मैच? एक ओवर ने पलट गई बाजी; कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बताई हार की वजह

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 183 रन लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों पर 113 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि बटलर के शतक के बूते राजस्थान ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 07 Apr 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
RR vs RCB: फाफ डू प्लेसी ने बताई हार की वजह।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज 183 रन का बचाव करने में बुरी तरह से फेल रहे। विराट कोहली की शतकीय पारी भी आरसीबी के काम नहीं आ सकी। जोस बटलर और संजू सैमसन ने बल्ले से धमाल मचाते हुए राजस्थान की जीत की कहानी लिखी। हार की हैट्रिक लगने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी टीम के प्रदर्शन से बेहद नाखुश नजर आए।

हार पर क्या बोले फाफ?

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए पहली पारी में विकेट थोड़ी मुश्किल रही। मुझे लगा कि 190 एक अच्छा टोटल होगा। मेरे हिसाब से हम 10 से 15 रन और जोड़ सकते थे। उनके स्पिनर्स ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा था। ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो गया। विराट कोहली ने अंतिम ओवरों में अच्छी बैटिंग की। कैमरून ग्रीन जैसे बल्लेबाज की मदद से आप लास्ट ओवरों का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Latest Points Table: धमाकेदार जीत के साथ टॉप पर पहुंचे राजस्थान के रजवाड़े, RCB की हार से हुआ केकेआर का भारी नुकसान

आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, "हमने तेजी से रन बनाने की पूरी कोशिश की, पर स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। फास्ट बॉलर्स को हिट करना आसान था। जाहिर तौर पर दूसरी पारी में पिच बेहतर खेली। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आ रही थी। हमने शुरुआती चार ओवरों में लाजवाब गेंदबाजी की। मुझे लगता है मयंक डागर के 20 रन के ओवर ने मोमेंटम शिफ्ट किया और दोबारा से प्रेशर हमारे पर आ गया। हमारी फील्डिंग औसत रही इसको लेकर हम बातचीत कर चुके हैं। हम इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।"

आरसीबी ने लगाई हार की हैट्रिक

राजस्थान ने आरसीबी से मिले 184 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से जोस बटलर ने भी सेंचुरी जड़ी और वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की दमदार पारी खेली। इससे पहले आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए इस सीजन का पहला शतक जमाया और वह 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे।