Move to Jagran APP

PBKS के खिलाफ अक्सर गंभीर रहने वाले गौतम के चेहरे पर आई मुस्कान, आखिर क्या है हंसी की वजह?; देखें Viral VIdeo

पंजाब के खिलाफ आउट होने के बाद जितेश शर्मा ने गुस्से में अपने बल्ले पर एक मुक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है लेकिन वीडियो में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Reaction) का रिएक्सन आ रहा है।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 29 Apr 2023 02:42 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को 52 रन से शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 201 रन ही बना सकी।

लखनऊ के बल्लेबाजों ने किया कमाल

इस मैच मे लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 72 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन और आयुष बडोनीने 24 गेंदों पर 43 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं, दूसरी पारी में पंजाब की ओर से अथर्व तायडे ने 36 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। वहीं, सिंकदर रजा ने 36, लियाम लिविंगस्टन ने 23 और सैम करन ने 21 रन की पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए।

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने महज 9 गेदों में 24 रन बना दिया। हालांकि, वो यश ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच केएल राहुल ने लिया।

गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल

आउट होने के बाद जितेश ने गुस्से में अपने बल्ले पर एक मुक्का मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, लेकिन वीडियो में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Reaction) का रिएक्सन आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश के आउट होने के बाद गौतम गंभीर की चेहरे पर हंसी थी।

इस जीत के साथ लखनऊ ने 10 अंक अर्जित कर लिया है। वहीं, खबर लिखे जाने तक वो प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। बता दें कि लखनऊ के खिलाफ शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। वो चोट की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर थे।