गौतम गंभीर ने 2011 में पहचान लिया था कि ये क्रिकेटर टी20 क्रिकेट का लीजेंड बनेगा, शाह रुख खान की खूबी का भी किया खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक शाह रुख खान और एक प्रमुख खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। केकेआर के पोडकास्ट में गंभीर ने बताया कि उनके बुरे समय में शाह रुख खान ने किस तरह साथ दिया। गंभीर ने साथ ही खुलासा किया कि 2011 में उन्हें पता चल गया था कि यह क्रिकेटर टी20 क्रिकेट में लीजेंड बनेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि सुनील नरेन संभवत आईपीएल के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। गंभीर ने साथ ही कहा कि उन्हें 2011 में जब नरेन ने भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, तभी अंदाजा हो गया था कि कैरेबियाई खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी बनेंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटर ने खुलासा किया कि 2011 में डेब्यू सीरीज के बाद उन्होंने आईपीएल में सुनील नरेन को खरीदने का मन बना लिया था।
केकेआर नाइट्स डगआउट पोडकास्ट में बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, ''मैंने सात या आठ गेंदों का सामना किया और मुझे लगा कि यह शख्स आगे चलकर खेल का लीजेंड बनेगा, विशेषकर टी20 क्रिकेट में। देखिए सुनील नरेन अब कहां हैं? संभवत: वो आईपीएल इतिहास के महानतम गेंदजों में से एक हैं।''
यह भी पढ़ें: सुनील नरेन ने अपना पहला शतक जड़कर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, IPL इतिहास में बने ऐसे इकलौते खिलाड़ी
नरेन का टी20 में बेजोड़ प्रदर्शन
सुनील नरेन ने अब तक आईपीएल में 168 मैचों में 1322 रन बनाए और 170 विकेट चटकाए। इसमें एक शतक और एक बार पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। नरेन ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया और 34 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। उन्होंने विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को अपना शिकार बनाया था। मगर गंभीर ने इंदौर में खेले गए चौथे वनडे में नरेन का पहली बार सामना किया था।तब नरेन ने 46 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटकाया था। हालांकि, गंभीर ने अपना मन बना लिया था कि आईपीएल 2012 में वे उनको केकेआर में खरीदेंगे। नरेन केकेआर के लिए रहस्यमयी गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने 2012 आईपीएल में 24 विकेट चटकाए। केकेआर ने पहली बार आईपीएल खिताब 2012 में जीता था। 2014 में जब केकेआर दूसरी बार चैंपियन बना, तब नरेन ने 21 विकेट झटके थे।