Move to Jagran APP

'अपने लिए नहीं टीम के लिए खेलते हैं Glenn Maxwell', Harbhajan Singh ने विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर कही अनोखी बात

आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल शानदार लय में दिख रहे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मैक्सवेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 15 May 2023 05:45 PM (IST)
Hero Image
आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की फाइल फोटो।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 के खेले गए 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। फाफ ने 44 गेंदों पर 55 बनाए। वहीं, मैक्सवेल ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

भज्जी ने की ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ

इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल शानदार लय में दिख रहे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मैक्सवेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की। यह जीत आरसीबी और ग्लेन मैक्सवेल की है।

इस मैच के दौरान मैक्सवेल ने चहल की गेंदबाजी पर रिस्क नहीं लिया। वहीं, उन्होंने इसी गेंदबाज को टारगेट किया जो खराब गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने परिस्थित के अनुसार बल्लेबाजी की। एक टीम के लिए इससे ज्यादा जरुरी और कुछ नहीं होती है।

मैक्सवेल ने टीम के लिए की बल्लेबाजी: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा,"आपको कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये एक टीम गेम है। आपको हमेशा टीम के बार में सोचकर खेलने की जरुरत है। मैक्सवेल ने कुछ ऐसा ही किया।"

बता दें कि आईपीएल 2023 में मैक्सवेल की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंन अब तक 12 मैच की 12 पारियों में 34.91 की औसत और 182.85 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।