GT vs KKR Highlights: बारिश ने चकनाचूर किया गुजरात टाइटंस का सपना, बिना टॉस हुए ही मैच रद्द
आईपीएल 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। केकेआर की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, अब उसका सामना गुजरात टाइटंस से है, लेकिन अहमदाबाद में बारिश की वजह से अब तक टॉस नहीं हो पाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 63वां मैच बारिश की भेंट चढ़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश इस अहम मुकाबले में विलेन साबित हुई। लगातार होती झमाझम बारिश के चलते टॉस का सिक्का तक नहीं उछल सका।
मैच के रद्द होने के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। गुजरात इस सीजन से आउट होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।
GT vs KKR Live Score: रद्द हुआ मैच, गुजरात आईपीएल 2024 से बाहर
केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस का मैच रद्द हो गया है। बारिश ने गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के अरमानों पर भी पानी फेर दिया है। गुजरात आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है।
GT vs KKR Live Score: पिच से भी हटाए जा रहे कवर्स
पिच से भी कवर्स हटाए जा रहे हैं और ग्राउंड्समैन मैच को कराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बाकी अपडेट आपको थोड़ी देर में देते हैं।
GT vs KKR Live Score: हटाए जा रहे कवर्स
बारिश हल्की-हल्की हो रही है, लेकिन कवर्स हटाए जा रहे हैं। क्या हमको 5-5 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है? बस कुछ मिनटों के अंदर तस्वीर पूरी तरह से क्लियर हो जाएगी।
GT vs KKR Live Score: नहीं थम रही बारिश
बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मैच का नतीजा अब निकलना बहुत मुश्किल दिख रहा है।
GT vs KKR Live Score: गुजरात टाइटंस का टूट सकता है प्लेऑफ में पहुंचने का सपना
आईपीएल 2024 के 63वें मैच का टॉस बारिश की वजह से नहीं हो पाया है। अगर बारिश 10:56 मिनट तक नहीं रुकती तो गुजरात टाइटंस को भारी नुकसान होगा। गुजरात की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
बता दें कि गुजरात को प्लेऑफ में बने रहने के लिए दो अंक की जरूरत है, लेकिन अगर आज मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। गुजरात की टीम के पास अभी 10 अंक है और बारिश की वजह से मैच रद्द होने के चलते उसे एक अंक मिलेगा और अगर गुजरात की टीम अपना अगला मैच जीत जाए तो उसके पास दो अंक होंगे। टोटल टीम के पास 13 अंक ही हो पाएंगे और प्लेऑफ के लिए टीम को 14 अंक चाहिए।
GT vs KKR Live Score: अहमदाबाद में बारिश ने पकड़ी रफ्तार
अहमदाबाद में बारिश की वजह से अभी तक गुजरात टाइटंस बनाम केकेआर का मैच के लिए टॉस नहीं हुआ, बल्कि अहमदाबाद में बारिश और तेज हो गई है।
GT vs KKR Live Score: इतने बजे तक रुकी बारिश तो होगा 5 ओवर का मैच
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच अहमदाबाद में खेला जाना है, लेकिन बारिश की वजह से मैच का टॉस तक नहीं हुआ। अगर 10 बजकर 56 मिनट से पहले अगर बारिश रुक जाती है तो उसके बाद 5-5 ओवर का मैच खेला जाएगा।
GT vs KKR Live Score: ओवर्स की हो सकती है कटौती
गुजरात टाइटंस बनाम केकेआर मैच में बारिश लगातार हो रही है। इस वजह से हो सकता है कि मैच पूरे 20-20 ओवर का नहीं हो पाए। ओवर्स में कटौती हो सकती है।
GT vs KKR Live Score: बारिश रुकने का नहीं ले रही नाम
अहमदाबाद में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
GT vs KKR Live Score: 150 IPL विकेट लेने से एक कदम दूर राशिद खान
आईपीएल में 150 विकेट लेने से गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान एक कदम दूर है।
GT vs KKR Live Score: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस को क्या करना होगा?
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगाय़
GT vs KKR Live Score: गुजरात बनाम केकेआर का मैच नहीं हुआ, तो क्या होगा?
अगर गुजरात टाइटंस बनाम केकेआर के बीच मैच आज बारिश की वजह से नहीं होता तो गुजरात की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी, क्योंकि टीम ज्यादा से ज्यादा 13 अंक ही हासिल कर सकेगी। मौजूदा समय में अंक तालिका में तीन टीमों के पास 14 अंक है।
GT vs KKR Live Score: अहमदाबाद में बारिश की वजह से टॉस में देरी
अहमदाबाद में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई। आसमान से बिजली कड़क रही है और बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया।
GT vs KKR Live Score: मैदान से हटाए जा रहे हैं कवर्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खराब मौसम की वजह से गुजरात बनाम केकेआर के मैच की टॉस प्रक्रिया में देरी हो गई। अब मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं।
GT vs KKR Live Score: खराब मौसम के चलते टॉस में देरी
7 बजे गुजरात टाइटंस और केकेआर के मैच का टॉस होना था, लेकिन अहमदाबाद में खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो गई है। बारिश अभी नहीं हो रही, लेकिन आकाशीय बिजली के चलते मैदान को कवर्स से ढक दिया गया।
GT vs KKR Live Score: गुजरात टाइटंस के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
केकेआर के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला रहने वाला है। अगर केकेआर के खिलाफ गुजरात को आज हार का सामना करना पड़ता है, तो फिर टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।