GT vs MI Highlights: मोहित,स्पेंसर और उमेश ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत, गुजरात टाइटन्स ने 6 रन से दी मात
GT vs MI:IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 6 रन से हराकर मैच जीता। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए थे। मुंबई 162 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Titans vs Mumbai Indians: IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 6 रन से हराकर मैच जीता। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए थे। मुंबई 162 रन ही बना सकी।
गुजरात की ओर साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 15 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई थी। हालांकि, रोहित शर्मा (43) और ब्रेविस (46) ने जरूर मुंबई की वापसी कराने की कोशिश की। साई ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं, ब्रेविस को मोहित को आउट किया।
आखिरी के तीन ओवर में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोए। आखिरी ओवर में मुंबई की जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर सिक्स जड़ा। दूसरी पर चौका लगाया। तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए। चौथी गेंद पर पीयूष चावला आउट हो गए। अंत में मुंबई 6 रन से मुकाबला हार गई
GT vs MI Playing 11:
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, ग्रेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, लुक वुड।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, उमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
GT vs MI Live Score: 19वें ओवर में गिर दो विकेट
स्पेन्सर ने 19वें ओवर में दो विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत है।
GT vs MI Live Score: मुंबई को लगा पांचवां झटका
टिम डेविड का डेविड मिलर ने शानदार कैच पकड़ा। मोहित शर्मा ने फैंस को झूमने का मौका दे दिया।
GT vs MI Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच
18 गेंद पर 36 रन चाहिए मुंबई इंडियंस को। तिलक वर्मा और टिम डेविड क्रीज पर हैं।
17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 133/4
GT vs MI Live Score: मोहित शर्मा ने पकड़ा अद्भुत कैच
मोहित शर्मा ने ब्रेविस का बॉलिंग करते हुए फॉलोथ्रू में शानदार कैच पकड़ा। ब्रेविस 46 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को जीत के लिए 25 गेंद पर 40 रन की जरूरत है।
15.5 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 129/4
GT vs MI Live Score: साई सुदर्शन ने मुंबई को दिया बड़ा झटका
साई सुदर्शन ने रोहित शर्मा को 43 के स्कोर पर आउट कर गुजरात को वापसी की राह दिखाई है। ब्रेविस अभी भी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं।
13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 112/3
GT vs MI Live Score: रोहित की आतिशी बल्लेबाजी
रोहित शर्मा के बल्ले से चौके छक्के निकल रहे हैं। वह 27 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। ब्रेविस 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले दो ओवर में 24 रन बने।
10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 88/2
GT vs MI Live Score: रोहित शर्मा की तूफानी पारी
रोहित के बल्ले से लगातार चौके छक्के लगा चुके हैं। वह अभी 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। डेवाल्ड ब्रेविस 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 64/2
GT vs MI Live Score: मुंबई को लगा दूसरा झटका
तीसरे ओवर में ही मुंबई को दूसरा झटका लगा। उमरजई के ओवर में आउट होने से पहले नमन ने 3 चौका और 1 छक्का लगाया था। उमरजई ने दूसरी सफलता हासिल की। नमन ने 10 गेंद पर 20 रन बनाए।
3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 30/2, रोहित 8 रन बनाकर खेल रहे।
GT vs MI Live Score: रोहित के बल्ले से निकले दो चौके
रोहित शर्मा के बल्ले से दो चौके निकले। उमेश यादव के ओवर में 9 रन बने। पहला चौका रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे मिला। उसके बाद मिड-विकेट की तरफ से दमदार शॉट लगाया।
2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 11/1
GT vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका
पहले ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा। ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उमरजई को पहली सफलता मिली।
GT vs MI Live Score: मुंबई के सामने 169 रन का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए हैं। यानी मुंबई को जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे।
GT vs MI Live Score: गुजरात को लगा छठा झटका
राहुल तेवतिया की 22 रन की पारी का अंत गेराल्ड कोएत्जी ने कर दिया है। कमाल का कैच पकड़ा है बाउंड्री लाइन पर नमन ने। 161 के स्कोर पर गुजरात ने गंवा दिया है छठा विकेट।
GT vs MI Live Score: कमाल का स्पेल बुमराह का
4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन और तीन विकेट। कमाल का स्पेल जसप्रीत बुमराह की तरफ से। 19 ओवर बाद गुजरात टाइटंस 161/5। राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर धमाल मचा रहे हैं।
GT vs MI Live Score: राहुल तेवतिया इज ऑन फायर
पहली गेंद, पर सिक्स, तीसरी और चौथी पर चौका, पांचवीं पर 2 रन और आखिरी गेंद पर नो-बॉल और वाइड के बाद एक रन। यह हाल रहा है लुक वुड के दूसरे और पारी के 18वें ओवर का। राहुल तवेतया ने जमकर इस ओवर में हाथ खोले हैं और 19 रन बटोरने में सफल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: बूम-बूम बुमराह का चल रहा जादू
बूम-बूम बुमराह ने गुजरात टाइटंस को एक और झटका दिया है। सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन 39 गेंदों में 45 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। गुजरात की आधी टीम अब डगआउट में बैठी है।
GT vs MI Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
डेविड मिलर की 12 की पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने आते के साथ ही कर दिया है। गुजरात को चौथा झटका लग गया है। नए बल्लेबाज के तौर पर विजय शंकर क्रीज पर आए हैं।
GT vs MI Live Score: 16 ओवर बाद गुजरात 133/4
16 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 133 रन लगा दिए हैं। पिछले 5 ओवर में गुजरात के बल्लेबाज सिर्फ 34 रन ही बटोर सके हैं। अब यहां से गेयर बदलने की जरूरत है। साई सुदर्शन क्रीज पर सेट हैं और मिलर भी आंखें जमा चुके हैं।
GT vs MI Live Score: शानदार टच में साई सुदर्शन
15 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 124 रन लगा दिए हैं। डेविड मिलर 4 और साई सुदर्शन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: 13 ओवर बाद गुजरात 106/3
13 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 106 रन लगा दिए हैं। डेविड मिलर 1 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: गुजरात को लगा तीसरा झटका
गेराल्ड कोएत्जी को आईपीएल में अपना पहला विकेट मिल गया है। कोएत्जी ने उमरजई को पवेलियन की राह दिखाई है। गुजरात ने अपना तीसरा विकेट 103 के स्कोर पर गंवा दिया है।
GT vs MI Live Score: 11 ओवर बाद गुजरात 99/2
11 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 99 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 26 पर पहुंच गए हैं, जबकि उनका साथ उमरजई 16 रन बनाकर निभा रहे हैं।
GT vs MI Live Score: 10 ओवर बाद गुजरात 82/2
10 ओवर बीत चुके हैं और गुजरात टाइटंस के स्कोर बोर्ड पर 82 रन लग गए हैं। साई सुदर्शन 18 और उमरजई 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस जोड़ी का अगले कुछ ओवर खड़े रहना गुजरात के लिहाज से अहम है।
GT vs MI Live Score: शुभमन गिल चले पवेलियन
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल 30 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। गिल पीयूष चावला के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे।
GT vs MI LIve Score: 7 ओवर बाद गुजरात 56/1
7 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 56 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 5 और शुभमन गिल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: गुजरात के नाम रहा पावरप्ले
6 ओवर का पावरप्ले गुजरात टाइटंस के नाम रहा है। शुभमन गिल का बल्ला बोल रहा है और वह 23 रन पर पहुंच चुके हैं। साई सुदर्शन उनका साथ 4 रन बनाकर निभा रहे हैं। गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 47 रन लग गए हैं।
GT vs MI Live Score: 5 ओवर बाद गुजरात 43/1
5 ओवर का अंत शुभमन गिल ने जोरदार सिक्स के साथ किया है। गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर अब साहा का विकेट खोकर 43 रन लगा दिए हैं। कप्तान गिल 22 पर पहुंच गए हैं।
GT vs MI Live Score: बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड साहा
बूम-बूम बुमराह ने आते ही अपना जलवा बिखेर दिया है। कमाल की यॉर्कर से बुमराह ने साहा की 19 रन की पारी का अंत कर दिया है। गुजरात को पहला झटका 31 के स्कोर पर लग गया है।
GT vs MI Live Score: बोल रहा साहा का बल्ला
हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर में भी साहा ने दो दनदनाते हुए चौके जमाए हैं। 3 ओवर के बाद गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 27 रन लग चुके हैं। साहा 15 और गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: 2 ओवर बाद गुजरात 18/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 18 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 11 और साहा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs MI Live Score: पहले ओवर के बाद गुजरात 11/0
मैच की पहली ही गेंद पर साहा ने हार्दिक पांड्या का स्वागत चौके के साथ किया। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले से बाउंड्री निकली है। पहले ओवर के बाद गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 11 रन लगा दिए हैं।
GT vs MI Live Score: गुजरात की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, उमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
GT vs MI Live Score: मुंबई की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, ग्रेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, लुक वुड।
GT vs MI Live Score: गुजरात की पहले बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
GT vs MI Live Score: थोड़ी देर में उछलेगा टॉस
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि टॉस का सिक्का अब से थोड़ी देर में उछलेगा। टॉस आज के मैच में काफी अहम किरदार निभा सकता है।
GT vs MI Live Score: क्या रोहित मचाएंगे धमाल?
रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर इस बार हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। रोहित इस सीजन बतौर बल्लेबाज खेलेंगे और उनसे कप्तानी भी ले ली गई है। अंदर गुस्सा तो होगा, जो बल्ले से बरस सकता है।
GT vs MI Live Score: गिल पर रहेगी निगाहें
गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल बल्ले से कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा। गिल का अगर बल्ला बोला, तो गुजरात की निकल पड़ेगी इस सीजन भी।
GT vs MI Live Score: गेंदबाजी भी दमदार
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी धार है। जसप्रीत बुमराह कमाल की फॉर्म में हमेशा ही रहते हैं। वहीं, उनका साथ निभाने के लिए गेराल्ड कोएत्जी भी मौजूद हैं।
GT vs MI Live Score: मुंबई का बैटिंग ऑर्डर दमदार
ईशान किशन, रोहित शर्मा, टिम डेविड, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या। मुंबई का बैटिंग ऑर्डर फुल पावरहाउस दिख रहा है। गुजरात के गेंदबाज कैसे इनको रोक पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
GT vs MI Live Score: शमी भी गुजरात के लिए नहीं हैं उपलब्ध
गुजरात के लिए बुरी खबर यह है कि पिछले सीजन के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं।
GT vs MI Live Score: हार्दिक की खलेगी गुजरात को कमी
हार्दिक पांड्या के आने से गुजरात टाइटंस टीम में एक बड़ी जगह खाली हुई है। ऐसे में देखना होगा टीम इस जगह को कैसे भर पाती है।
GT vs MI Live Score: सूर्या नहीं हैं फिट
सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह इस मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। मुंबई के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, सूर्या के बावजूद भी टीम का बैटिंग ऑर्डर बड़ा तगड़ा दिख रहा है।
GT vs MI Live Score: गुजरात बनाम मुंबई
नमस्कार,स्वागत है आपको उस मैच में जिसका इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था। मुंबई बनाम गुजरात टाइटंस। एक तरफ हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के अनुभव वाली मुंबई, तो दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा गुजरात। कौन मारेगा बाजी आज रात देखना दिलचस्प होगा।