IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill ने शर्मनाक शिकस्त झेलने के बाद किया खुलासा, बोले- हमने खुद को निराश किया
गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों अपने आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। गिल ने कहा कि उनकी टीम सीएसके के हाथों गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पिछड़ी। गिल ने साथ ही कहा कि गुजरात टाइटंस ने खुद को अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया।
शुभमन गिल का बयान
जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मात दी। जब वो गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनका क्रियान्वयन सटीक था। हमने पावरप्ले में अच्छा स्कोर करने के लिए खुद को प्रोत्साहित किया, लेकिन जब हमारी पारी लड़खड़ाई तो फिर हम कुछ कर नहीं सके।
टी20 में आप हमेशा यहां वहां के 10-15 रन की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने कितना स्कोर बनाया, यह सब उस बारे में होता है। हमने उम्मीद की थी कि 190 या 200 रन के लक्ष्य का पीछा करेंगे, लेकिन हम इस बारे में बात कर सकते थे कि कैसे कुछ बाउंड्री रोकेंगे। यह पिच अच्छी थी। हमें उम्मीद थी कि लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। मगर हमने बल्लेबाजी में खुद को निराश किया।
शुभमन गिल ने जताई खुशी
गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। शुभमन ब्रिगेड की कोशिश सीएसके के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्त को भूलकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।अच्छा हुआ कि टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह का मैच हो गया। बतौर कप्तान कई नए खिलाड़ियों से मिलना हुआ। मैंने बहुत अलग-अलग चीजों का अनुभव हासिल किया। हम पिछले दो साल में दो फाइनल्स खेल चुके हैं। उत्साहजनक समय है।