GT vs DC: Gujarat Titans ने अपने घर में ही बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड, दिल्ली के सामने गिल की सेना का हुआ बेड़ा गर्क
गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत मिली। दिल्ली से मिली इस हार के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका पर 7वें स्थान पर पहुंच गई जबकि जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे स्थान पर पहुंची। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया और 89 रन के स्कोर पर गुजरात को ऑलआउट कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई।
यह मौजूदा सीजन में ही नहीं, बल्कि आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस का सबसे छोटा टोटल रहा। इससे पहले गुजरात टाइटंस का न्यूनतम स्कोर 125 रन था। गुजरात द्वारा मिले 90 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत हासिल की। गुजरात की टीम का अपने घर में खराब प्रदर्शन रहा और टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ा।
Gujarat Titans को उसी के घर में पंत की सेना ने धोया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इतिहास में किसी मैच का यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स टीम 108 रन पर ढेर हो गई थी।आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात की टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंच सके। राशिद खान के बल्ले से 31 रन निकले। कप्तान गिल ने 8 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन 12 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर ने 2 रन बनाए, जबकि अनुभव 8 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया के बल्ले से 10 रन निकले। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट, जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को दो-दो सफलता मिली।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 90 रन का पीछा करते हुए पृथ्वी और जैक के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक पोरेल ने 15 रन, शाई होप ने 19 रन और ऋषभ पंत ने 16 रन और सुमित ने 9 रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: GT vs DC: Virat Kohli के करीबी ने IPL 2024 में गेंद से मचाया कोहराम, 35 साल के गेंदबाज ने गुजरात के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस