RCB vs GT: चिन्नास्वामी में शर्मसार हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज, नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, कप्तान शुभमन गिल फिर फ्लॉप
आईपीएल 2024 के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल एकबार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर चलते बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल एकबार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन ही बना सके। गुजरात के बल्लेबाजों के नाम चिन्नास्वामी में शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
गुजरात के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती तीन ओवरों में गुजरात के बैटर्स एक भी बाउंड्री तक नहीं लगा सके। ऋद्धिमान साहा को महज एक रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच में 84 रन की धांसू पारी खेलने वाले साई सुदर्शन को भी कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन भेजा।
यह भी पढ़ें- 'KKR को मैच जीतने का कोई हक नहीं...' Hardik Pandya की खराब कप्तानी पर जमकर बरसे Shane Watson, कई फैसलों पर खड़े किए सवाल
गुजरात ने छह ओवर के पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में यह गुजरात का सबसे छोटा स्कोर है। इसके साथ ही आईपीएल 2024 में पावरप्ले में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है।