Move to Jagran APP

IPL 2024: 'एक ही गेंदबाज है, जो स्पिनर की तरह बॉलिंग कर रहा है', Harbhajan Singh ने भारतीय क्रिकेटर की जमकर की तारीफ

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के गेंदबाज की तारीफों के पुल बांधे। भज्‍जी ने कहा कि यह एकमात्र गेंदबाज है जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहा है। राजस्‍थान के गेंदबाज ने आईपीएल 2024 के दौरान फ्लाइट और मिश्रण का अच्‍छा नमूना पेश किया व सफलता हासिल की। बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 15 May 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को राजस्‍थान रॉयल्‍स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खूब प्रभावित किया। भज्‍जी ने युजी की जमकर तारीफ की और कहा कि वो अकेला ऐसा गेंदबाज है, जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहा है।

हरभजन सिंह ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''युजवेंद्र चहल अकेला गेंदबाज है, जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहा है। मैं कहूंगा कि एक स्पिनर, जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहा है।'' हरभजन सिंह ने चहल और अन्‍य स्पिनर्स के बीच गेंदबाजी का फर्क बताया। उन्‍होंने बताया कि विकेट लेने की भूख चहल को सबसे जुदा बनाती है।

यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni खेल रहे तो वो क्यों नहीं...' इस उम्रदराज खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं 'भज्जी', प्लेऑफ के लिए चुनी टीमें

भज्‍जी ने क्‍या कहा

गेंद को स्पिन कराना, उसके पास फ्लाइट है, उसके पास मिश्रण है और वो इसका काफी बुद्धिमानी तरीके से उपयोग करता है। जब मैं उन्‍हें और अन्‍य स्पिनर्स को गेंदबाजी करते देखता हूं तो काफी फर्क नजर आता है। आपको सोचना पड़ता है कि मैं आपको आउट करूंगा। यही युजवेंद्र चहल कर रहे हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेऑफ में पहुंची

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने मौजूदा आईपीएल में 12 मैचों में 15 विकेट चटकाए और राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को 19 रन से मात दी, जिससे रॉयल्‍स प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर गई।

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 8 जीत दर्ज की और चार शिकस्‍त झेली। रॉयल्‍स के दो मैच बचे हैं और उसकी कोशिश टॉप-2 में जगह पक्‍की करके क्‍वालीफाई करने की होगी।

यह भी पढ़ें: T20 WC 2024 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय टीम, Mayank Yadav को शामिल कर चौंकाया; Hardik Pandya को किया बाहर