IPL 2024: 'ये काम तो माही भाई भी नहीं सिखा सकते', हार्दिक पांड्या ने MS Dhoni की काबिलियत पर उठा दिए सवाल!
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम इस समय 11 मैच खेलने के बाद 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। हार्दिक पांड्या ने कप्तानी को लेकर कुछ ऐसा कहा कि एमएस धोनी की क्षमता पर बात आ गई। जानें हार्दिक पांड्या ने क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कदम रखा था। उस साल टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे। पहले ही सीजन में पांड्या ने टीम को चैंपियन बना दिया था। वहीं साल 2023 में वह टीम को फाइनल में ले गए थे, जहां एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए थे।
आईपीएल-2024 में पांड्या ने टीम बदली और अपने पुरानी घर मुंबई इंडियंस में आ गए। उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई लेकिन यहां पांड्या कप्तानी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं और अब उन्होंने कहा है कि कप्तानी के दौरान कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो कोई आपको सिखा नहीं सकता फिर चाहे आपके साथ धोनी ही क्यों न हों।
धोनी की गिनती दुनिया के महान कप्तानों में की जाती है। उनकी कप्तानी में भारत ने एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप जीता। उनकी कप्तानी में ही चेन्नई ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। इस साल धोनी हालांकि टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़ें: रुंधे गले से Hardik Pandya ने बताया मैच हारने का कारण, कहा- गलती के लिए हर्जाना तो भुगतना पड़ेगा
क्या बोल गए पांड्या?
पांड्या बतौर मुंबई के कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने इस साल अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में ही उसे जीत मिली है। बाकी मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन पांड्या इस स्थिति से घबरा नहीं रहे हैं, बल्कि इससे सीख रहे हैं।उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "जिम्मेदारी के लिहाज से देखा जाए तो मैं वो इंसान हूं जो हमेशा से जिम्मेदारी चाहता है। ये मेरे लिए निजी मामला बन जाता है। मेरे लिए ये अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने वाली बात है और साथ ही मौके को भुनाने की कोशिश करना भी, इसमें हो सकता है कि में फेल हो जाऊं या सीखूं। ये अनुभव कोई नहीं सिखा सकता- आपके करीबी भी नहीं, आपके आदर्श भी नहीं। कुछ हद तक माही भाई भी नहीं, जब वह आपके पास हों तब भी नहीं।"